Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeझारखंडधनबाद में त्योहारों की तैयारियों को लेकर आयुक्त और डीआईजी ने की...

धनबाद में त्योहारों की तैयारियों को लेकर आयुक्त और डीआईजी ने की समीक्षा बैठक

धनबाद, 11 मार्च 2025: होली और रमजान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग के आयुक्त पवन कुमार और बोकारो प्रक्षेत्र के डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा ने मंगलवार को समाहरणालय में एक उच्च स्तरीय बैठक की। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था, कानून-व्यवस्था, अवैध गतिविधियों की रोकथाम और सोशल मीडिया निगरानी को लेकर व्यापक चर्चा की गई।

शांति व्यवस्था को लेकर दिए सख्त निर्देश

आयुक्त पवन कुमार ने कहा कि हर थाना क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों को शांति समिति में जोड़ा जाए ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। उन्होंने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च करने और असामाजिक तत्वों को पहले से ही चिन्हित कर उनकी धरपकड़ करने के निर्देश दिए।

सख्त सुरक्षा व्यवस्था होगी लागू

डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा ने सभी अनुमंडल पुलिस अधिकारियों से त्योहारों की तैयारियों की जानकारी ली और निर्देश दिया कि:

सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी ताकि अफवाहें और भड़काऊ पोस्ट को तुरंत रोका जा सके।क्विक रिस्पांस टीम (QRT) को तैयार किया जाए और कंट्रोल रूम को 24 घंटे एक्टिव रखा जाए।होलिका दहन स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और सभी संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई जाए।शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर विशेष निगरानी रखी जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।मादक पदार्थों और अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए अभियान चलाया जाए और दोषियों को गिरफ्तार किया जाए।स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर के आसपास गश्त बढ़ाई जाए ताकि युवाओं को किसी तरह की समस्या न हो।

अवैध खनन पर होगी कड़ी कार्रवाई

बैठक में कोयला और बालू के अवैध खनन और परिवहन को रोकने के लिए भी निर्देश दिए गए। आयुक्त और डीआईजी ने कहा कि:खनन टास्क फोर्स द्वारा नियमित छापेमारी की जाएगी।अवैध खनन के रूट्स की निगरानी की जाएगी और मुहानों की डोजरिंग कराई जाएगी।सूचना मिलने पर अवैध खनन स्थलों पर त्वरित कार्रवाई होगी और वर्चस्व स्थापित करने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा।

बैठक में कई शीर्ष अधिकारी रहे मौजूदइस उच्च स्तरीय बैठक में उपायुक्त माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन, सिटी एसपी अजीत कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, डीएमओ रितेश राज तिग्गा, राज्य कर सहायक आयुक्त ध्रुव नारायण राय, डीएसपी धीरेन्द्र नारायण बंका, नौशाद आलम, शंकर कामती, अरविंद कुमार सिंह, एसडीपीओ सिंदरी आशुतोष कुमार सत्यम, एसडीपीओ निरसा रजत माणिक बाखला, साइबर डीएसपी संजीव कुमार, सीआईएसएफ कमांडेंट विशाल शर्मा और सहायक कमांडेंट एल. गौतम समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

शांतिपूर्ण त्योहार के लिए प्रशासन सतर्कधनबाद प्रशासन ने सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की है ताकि होली और रमजान शांतिपूर्वक और सुरक्षित माहौल में मनाए जा सकें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular