धनबाद। पत्रकारों पर बढ़ते हमलों के खिलाफ पूरे जिले में विरोध तेज हो गया है। गुरुवार को रणधीर वर्मा चौक स्थित धरना स्थल पर धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव झा के नेतृत्व में सैकड़ों पत्रकारों ने काला फीता लगाकर प्रदर्शन किया। वहीं वरिष्ठ पत्रकार सुशील भारती ने गांधी सदन में विरोध दर्ज कराते हुए घटना को लोकतंत्र पर हमला करार दिया।
वरिष्ठ पत्रकार सुशील भारती ने गांधी सदन में विरोध प्रदर्शन कर घटना की घोर निंदा करते हुए कहा, “पत्रकारों पर बार-बार हो रहे हमले बेहद चिंता का विषय हैं। यह लोकतंत्र पर हमला है।”
विरोध में समाजसेवी चंडी रजक भी शामिल हुए और उन्होंने कहा, “पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार को अविलंब ‘पत्रकार सुरक्षा कानून’ लागू करना चाहिए।”
यह प्रदर्शन पत्रकारों की एकजुटता और लोकतंत्र की रक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।


