Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeझारखंडधनबाद में परिवारवाद पर बोले बाबूलाल: कांग्रेस, जेएमएम, राजद और सपा...

धनबाद में परिवारवाद पर बोले बाबूलाल: कांग्रेस, जेएमएम, राजद और सपा पार्टी की परिवार से है पहचान, भाजपा को जोड़ना गलत – Dhanbad News


कांग्रेस, जेएमएम, राजद और सपा पार्टी की परिवार से है पहचान

2024 के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद से भाजपा पर लग रहे परिवार वाद के आरोपों का बाबूलाल मरांडी ने खंडन किया। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी की पहचान और पार्टी का संचालन परिवार से होता है वह परिवारवाद है। कांग्रेस, जेएमएम, राजद और सप

.

उन्होंने कहा कि भाजपा को परिवारवाद से जोड़ना गलत है। पार्टी की पहचान कार्यकर्ता से है। बाबूलाल मरांडी ने यह बातें धनबाद में मीडिया को संबोधित कर कहीं झारखंड में द्वितीय चरण के मतदान जिन – जिन विधानसभा में है।

बाबूलाल लगातार कर रहे बैठक

वहां विधानसभा प्रभारियों के साथ बाबूलाल बैठकें कर रहे हैं। इसी के निमित्त आज बाबूलाल धनबाद पहुंचे। हेलिकॉप्टर के माध्यम से वे बरवाअड्डा एयरपोर्ट पहुंचे। जहां भाजपा के नेताओं ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से सीधे जिला कार्यालय पहुंचे जहां बैठक में शामिल हुए। बैठक में उन्होंने चुनाव की रणनीति पर चर्चा की।

उन्होंने कहा पार्टी के सभी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित हो इसके लिए सभी को मजबूती के साथ काम करने की जरूरत है। बैठक के उपरांत मीडिया से बातचीत में बगैर नाम लिए बाबूलाल ने बंटी बबली की संज्ञा देते हुए कहा कि दोनों पति पत्नी पांच साल तक झारखंड को केवल ठगने का ही काम किया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular