धनबाद में सफाई कर्मी को बाराती बस ने कुचला
धनबाद में दर्दनाक सड़क हादसे में नगर निगम के सफाई कर्मी बजरंगी भुईंया की मौत हो गई। यह सड़क हादसा बेकारबांध स्थित पूजा टॉकीज के पास की है। जहां एक बाराती बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार दो अन्य सफाई कर्मी विक्की भुईंयां और फुलआ गंभी
.
सड़क हादसे के बाद नाराज अन्य सफाईकर्मियों ने सड़क जाम कर दिया।
ड्यूटी जाने के दौरान हुआ हादसा
घटना उस समय हुई जब तीनों सफाई कर्मी एक बाइक पर सवार होकर निगम कार्यालय ड्यूटी के लिए जा रहे थे। इस दौरान टुंडी जा रही बाराती बस ने उन्हें टक्कर मार दी। बस चालक बाइक को रगड़ते हुए राजेंद्र सरोवर तक ले गया। इसके बाद बस से उतरकर मौके से फरार हो गया। बस में सवार यात्री भी बस से उतर कर चले गए।

हादसे के बाद बस बाइक को कुछ दूर तक घसीटती चली गई।
नाराज सफाईकर्मियों ने सड़क किया जाम
घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों सफाई कर्मी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने निगम के ट्रैक्टर और टिपर वैन से सड़क जाम कर दी। मृतक के परिवार के लिए मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। निवर्तमान मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, धनबाद सीओ शशिकांत सिंकर और थाना इंस्पेक्टर आर एन ठाकुर ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। सीओ के साथ बातचीत में मुआवजे को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई। चार घंटे बीत जाने के बाद भी सड़क जाम जारी है।
———————-
इस खबर को पढ़ें…
हजारीबाग में यज्ञ जुलूस पर पथराव के बाद आगजनी:जीटी रोड किया जाम, भारी फोर्स तैनात; लोग बोले- गाने को लेकर शुरू हुआ विवाद

हजारीबाग में रविवार देर रात दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई। इसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि बरकट्ठा के झुरझुरी में यज्ञ चल रहा था। यज्ञ के खत्म होने के बाद नगर भ्रमण किया जा रहा था। इसी दौरान जैसे ही जुलूस तरबेचवा स्थित मस्जिद के पास पहुंचा, पथराव शुरू हो गया। पत्थरबाजी की जानकारी मिलते ही नगर भ्रमण पर निकले लोगों के पक्ष में कई और लोग भी मौके पर पहुंच गए। घटना बरकट्ठा की है। पूरी खबर यहां पढ़ें…