धनबाद में सीमेंट लदे ट्रक और ट्रेलर में टक्कर
धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के टुंडी मार्ग पर सुंदर पहाड़ी के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। सीमेंट से लदा ट्रक और एक ट्रेलर की आमने-सामने की टक्कर में ट्रक चालक की मौत हो गई।
.
घटना तब हुई जब सिंदरी से टुंडी की ओर जा रहा सीमेंट लदा ट्रक सुंदर पहाड़ी के पास पहुंचा। उसी समय टुंडी से गोविंदपुर बाजार की ओर आ रहा ट्रेलर बेकाबू हो गया। दोनों वाहनों की जोरदार टक्कर में ट्रक चालक अपने केबिन में फंस गया।
अस्पताल पहुंचते ही हुई मौत
ट्रक में फंसे ड्राइवर को स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत के बाद केबिन से बाहर निकाला। उसे तुरंत SNMMCH अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। ट्रेलर का चालक और उपचालक इस हादसे में सुरक्षित रहे।
गोविंदपुर थाने के ASI दिनेश प्रसाद मेहता मौके पर पहुंचे और जाम हटवाया। वार्ड सदस्य सुरेश साव और हीरालाल यादव ने घटना की जानकारी मीडिया को दी।