Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeझारखंडधनबाद में सेक्सटॉर्शन कॉल सेंटर का खुलासा: 1 हजार में मेंबरशिप,...

धनबाद में सेक्सटॉर्शन कॉल सेंटर का खुलासा: 1 हजार में मेंबरशिप, 10 हजार में लाइव न्यूड वीडियो; फिर कस्टमर से ब्लैकमेलिंग – Dhanbad News


मुख्य आरोपी मनीष कुमार उर्फ मोंटी भईया है। वह पुराना बाजार दरी मोहल्ला का रहने वाला है।

धनबाद में सेक्सटॉर्शन कॉल सेंटरों का कारोबार उफान पर है। ऐसे ही एक कॉल सेंटर का साइबर पुलिस ने खुलासा किया है। पहली बार सरगना के साथ 3 महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है। सेक्सटॉर्शन के लिए यह कॉल सेंटर बैंकमोड़ के श्रीराम प्लाजा के सामने राजेंद्र मार

.

कॉल सेंटर को पुराना बाजार दरी मोहल्ला का रहने वाला मनीष कुमार उर्फ मोंटी भइया अपनी दूसरी पत्नी नम्रता उर्फ नेहा के साथ मिलकर चला रहा था। साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि कॉल सेंटर में पहले तो लोगों को मेंबर बनाया जाता था, फिर सेक्सुअल चैट, लाइन न्यूड वीडियो, सेक्स वीडियो व सेक्स के लिए लड़की उपलब्ध कराने जैसा काम किया जाता था। ग्राहकों का वीडियो बना कर मोंटी उन्हें ब्लैकमेल करता था

सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफॉर्म के जरिए कॉल सेंटर के मोबाइल नंबर का विज्ञापन किया जाता था। संपर्क करने पर एक हजार रुपए में लोगों को मेंबर बनाया जाता था। पांच हजार में सेक्सुअल वीडियो व दस हजार रुपए में आधे घंटे का लाइव न्यूड वीडियो दिखाया जाता था। इस दौरान ग्राहकों का वीडियो बना कर मोंटी उन्हें ब्लैकमेल करता था।

मनीष कुमार कॉल सेंटर से लड़कियों से सेक्स चैटिंग करवा वीडियो बनाया जाता था।

पंजाब के व्यक्ति ने किया केस, तो हुआ मामले का खुलासा साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि पंजाब के एक व्यक्ति द्वारा एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज की गई। पंजाब के व्यक्ति ने फ्रेंडशिप कर शेयर मार्केट में पैसा इंवेस्ट करने के नाम पर 40 हजार रुपए ठगी करने की शिकायत की है।

इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर कॉल सेंटर का खुलासा किया। साइबर पुलिस ने संगठित अपराध के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मोंटी की संपत्ति का पता लगा कर जब्त करने की कार्रवाई करेगी।

बैंक मोड़ में छापेमारी कर तीन महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया।

बैंक मोड़ में छापेमारी कर तीन महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया।

लड़कियों को मिलता था कमाई का आधा हिस्सा पूछताछ में सामने आया कि सरगना कॉल सेंटर के लिए फर्जी दस्तावेज से मोबाइल व सिम उपलब्ध करवाता था। उसकी दूसरी पत्नी नम्रता ग्रुप में लड़कियों को जोड़ने व उनपर निगरानी रखने का काम करती थी।

गिरोह में काफी संख्या में युवतियों को जोड़ने का प्रमाण मिला है। सुबह 10 से शाम के 5 बजे तक चलने वाले कॉल सेंटर में काम करने वाली महिलाओं को ठगी का 50% हिस्सा मिलता था। बाकी 50% मोंटी खुद रख लेता था।

पुलिस पहुंची तो हर 10 मिनट पर बज रहे थे मोबाइल पुलिस पहुंची तो कॉल सेंटर में महिलाएं मोबाइल पर लगातार बात कर रही थीं। कॉल सेंटर में 14 मोबाइल हर 10 मिनट में बज रहे थे। मोबाइल पर आ रहे लगातार कॉल को महिलाएं रिसीव कर जवाब भी दे रहीं थीं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular