धनबाद: शनिवार को सोनी इंडिया द्वारा धनबाद के सम्बोधि रिट्रीट में एक दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में 125 से अधिक फोटोग्राफरों ने भाग लेकर आधुनिक फोटोग्राफी तकनीकों और ट्रेंड्स की जानकारी प्राप्त की।कार्यशाला में प्रसिद्ध फोटोग्राफर उमेश गोगना ने फोटोग्राफी की नई तकनीकों और बारीकियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने प्रतिभागियों को आज के डिजिटल युग में आउटडोर और इनडोर फोटोग्राफी के प्रभावी तरीकों से अवगत कराया।
कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी सुभाष सरावगी ने उमेश गोगना और सरफराज अहमद को पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।इस सफल आयोजन में सुनील कुमार सिंह, रंजीत कुमार गुप्ता, बृजेश झा समेत कई अन्य फोटोग्राफर भाइयों का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यशाला में शामिल फोटोग्राफरों ने इसे ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक अनुभव बताया।
इस तरह के आयोजन फोटोग्राफरों को न केवल नई तकनीकों से परिचित कराते हैं, बल्कि उनके रचनात्मक दृष्टिकोण को भी नया आयाम देते हैं।