धनबाद, 18 अक्टूबर 2024: आगामी विधानसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए धनबाद जिले में 11 इंटर स्टेट और 5 इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट बनाए गए हैं। इन चेक पोस्ट पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।
शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा और वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन ने मैथन स्थित इंटर स्टेट चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर वाहन की बारीकी से जांच की जाए। वाहनों का रजिस्ट्रेशन नंबर, मालिक का नाम, पता, और मोबाइल नंबर को रजिस्टर में दर्ज करने के निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी वाहन में भारी मात्रा में नगदी, शराब, ज्वेलरी, नशीले पदार्थ, या मतदाताओं को प्रलोभन देने वाली सामग्रियां मिलने पर तुरंत जब्त कर ली जाएं। साथ ही वरीय पुलिस अधीक्षक ने छोटे और बड़े वाहनों की औचक जांच करने के निर्देश दिए ताकि चुनावी प्रक्रिया प्रभावित न हो।
निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ निरसा रजत माणिक बाखला, प्रखंड विकास पदाधिकारी निरसा इंद्रलाल ओहदार, और प्रखंड विकास पदाधिकारी एगारकुंड मधु कुमारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।