धनबाद: विधानसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा और वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन के निर्देशानुसार रविवार को तीसरा थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान 3 मोटरसाइकिलों से कुल 2 लाख 66 हजार रुपये बरामद किए गए।
थाना प्रभारी के नेतृत्व में वाहन जांच के दौरान तीन अलग-अलग मोटरसाइकिलों की तलाशी ली गई, जिसमें एक से 93 हजार, दूसरी से 90 हजार और तीसरी से 83 हजार रुपये बरामद हुए। बरामद की गई कुल रकम को फ्लाइंग स्क्वॉड टीम को सौंप दिया गया है।जिला
प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करना है।