धनबाद, 22 दिसंबर 2024: हीरापुर के चिल्ड्रन पार्क में श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा, हीरापुर धनबाद के तत्वावधान में द्वितीय श्री श्याम वार्षिक महोत्सव का आयोजन 23 दिसंबर 2024 को संध्या 6 बजे से किया जाएगा। इस महोत्सव में भक्तों के लिए विशेष भव्य कार्यक्रम और श्रद्धा का माहौल तैयार किया गया है।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण:महोत्सव में श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया जाएगा, जिसमें फूलों का श्रृंगार, इत्र वर्षा और राधे की रसोई मुख्य आकर्षण होंगे। देशभर में विख्यात भजन प्रवाहक श्री राज पारिख (कोलकाता), श्रीमती रेशमी शर्मा (समस्तीपुर, बिहार), और धनबाद के स्थानीय भजन गायक विवेक अग्रवाल अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इसके अतिरिक्त, कोलकाता के प्रसिद्ध म्यूजिकल ग्रुप श्री नरेश पुनिया भी कार्यक्रम को संगीत के रंग में डुबो देंगे।
विशेष व्यवस्थाएं:कार्यक्रम स्थल पर लगभग 5000 श्याम भक्तों के बैठने के लिए बाधा रहित डोम पंडाल तैयार किया गया है। बुजुर्ग भक्तों के लिए सोफा और कुर्सियों की विशेष व्यवस्था की गई है। सुविधाएं: पेयजल, अस्थायी शौचालय, जूता-चप्पल स्टॉल, और प्राथमिक उपचार केंद्र की व्यवस्थाएं की गई हैं।
लाइव प्रसारण: भजन संध्या का लाइव प्रसारण टीवी चैनल पर किया जाएगा।
इस महोत्सव में धनबाद जिले के अलावा झारखंड, बिहार, बंगाल और अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में श्याम भक्तों के शामिल होने की उम्मीद है।
आयोजन समिति:कार्यक्रम की भव्य तैयारी में सर्वश्री कृष्णा अग्रवाल, ऋषि पाल अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, संजय गोयल, विक्की अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, पंकज भुवानिया, अजय मित्तल, संजीव जिंदल, अरुण केजरीवाल, अजय पाठक, मोहित अग्रवाल और अन्य प्रमुख लोग शामिल हैं।
प्रेस वार्ता:आयोजन समिति ने प्रेस वार्ता के माध्यम से यह जानकारी दी और सभी भक्तों से कार्यक्रम में भाग लेकर इसे सफल बनाने की अपील की।