धनबाद, 2 अप्रैल 2025: अब जेल में बंद बंदियों से उनके परिजन ऑनलाइन मुलाकात कर सकेंगे। इसके लिए धनबाद सिविल कोर्ट में ई-सेवा केंद्र की स्थापना की गई है। बुधवार को धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी ने इस केंद्र का उद्घाटन किया।
ई-सेवा केंद्र की प्रमुख सुविधाएं:बंदियों से ऑनलाइन मुलाकात: परिजन और मित्र अब जेल गेट पर आए बिना ही ऑनलाइन माध्यम से कैदियों से मुलाकात कर सकेंगे।मुकदमों की स्थिति की जानकारी: केस की अगली सुनवाई की तारीख, आदेशों की कॉपी और अन्य महत्वपूर्ण विवरण ऑनलाइन उपलब्ध होंगे।ई-फाइलिंग और दस्तावेज प्रबंधन: याचिकाओं की स्कैनिंग, ई-हस्ताक्षर जोड़ने और डिजिटल फाइलिंग की सुविधा।ई-स्टाम्प और ई-भुगतान: स्टाम्प पेपर खरीदने और डिजिटल भुगतान की ऑनलाइन सहायता।वर्चुअल कोर्ट और ट्रैफिक चालान निपटान: ट्रैफिक चालानों और अन्य छोटे अपराधों के मामलों का ऑनलाइन समाधान।निःशुल्क कानूनी सहायता: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय की विधिक सेवा समितियों से मुफ्त कानूनी सहायता का मार्गदर्शन।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुनवाई: दूरस्थ मामलों की सुनवाई के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा।
ई-सेवा केंद्र के माध्यम से न्यायिक प्रक्रियाओं को अधिक पारदर्शी और सुगम बनाया जाएगा। इससे न्यायालय से जुड़ी सुविधाएं अब आमजन के लिए अधिक सुलभ और डिजिटल रूप से सशक्त होंगी।