,12 अप्रैल से चलेगी पहली ट्रेन, सप्ताह में चार दिन मिलेगा सीधा कनेक्शन
धनबाद | 10 अप्रैल 2025धनबाद के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे ने धनबाद-चंडीगढ़ के बीच सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने का फैसला लिया है। यह सुविधा यात्रियों की सुविधा एवं सुगम आवागमन को ध्यान में रखते हुए दी जा रही है। इस रूट पर कुल चार विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी, जो 12 अप्रैल से 30 जून 2025 तक परिचालित होंगी।
ट्रेनों का परिचालन विवरण इस प्रकार है:गाड़ी संख्या 03311 और 03313 धनबाद से चलेंगी, वहीं वापसी में 03312 और 03314 चंडीगढ़ से धनबाद के लिए रवाना होंगी। इस निर्णय से झारखंड और पंजाब के बीच आवागमन काफी सुगम होगा, खासकर छुट्टियों और गर्मी की छुट्टियों के दौरान।रेलवे की ओर से उम्मीद जताई गई है कि इस सेवा से बड़ी संख्या में यात्री लाभान्वित होंगे।