धनबाद, 27 मार्च 2025:इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार की पहल “इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी एजुकेशन एंड अवेयरनेस (ISEA)” के तहत सी-डैक, पटना द्वारा आयोजित साइबर सिक्योरिटी मास्टर ट्रेनर कार्यशाला का समापन गुरुवार को गुरु नानक कॉलेज, धनबाद में हुआ।कार्यशाला के माध्यम से 100 मास्टर ट्रेनरों को तैयार किया गया, जो अब अपने-अपने संस्थानों और विभागों में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाएंगे। प्रशिक्षण के दौरान साइंटिस्ट ‘डी’ श्री साकेत कुमार झा, साइंटिस्ट ‘बी’ श्री शैलेंद्र प्रताप सिंह, प्रोजेक्ट इंजीनियर श्री प्रशांत श्रीवास्तव और श्री हिमांशु शेखर ने प्रतिभागियों को डिजिटल व वित्तीय धोखाधड़ी, सोशल मीडिया एवं मोबाइल सुरक्षा, और साइबर सुरक्षा की उभरती चुनौतियों से निपटने के उपाय सिखाए।
कार्यशाला के दौरान मास्टर ट्रेनरों ने अपने-अपने प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किए। समापन कार्यक्रम में डीआईओ श्रीमती सुनीता तुलस्यान समेत विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें धनबाद आईटीआई, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज, पीके रॉय कॉलेज, बीएसके कॉलेज मैथन, आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर, आरएसपी कॉलेज, और गुरु नानक कॉलेज के प्रतिनिधि शामिल थे।यह कार्यशाला साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में स्थानीय संस्थानों को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

