Wednesday, April 2, 2025
Wednesday, April 2, 2025
Homeछत्तीसगढधमतरी के विंध्यवासिनी मंदिर में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब: चैत्र नवरात्र...

धमतरी के विंध्यवासिनी मंदिर में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब: चैत्र नवरात्र पर देश-विदेश से आए भक्तों ने जलाई 1500 मनोकामना ज्योत – Dhamtari News


चैत्र नवरात्र में धमतरी के देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़

छत्तीसगढ़ के धमतरी में चैत्र नवरात्र का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। नगर के प्रसिद्ध विंध्यवासिनी देवी मंदिर को नया स्वरूप दिया गया है। इससे मंदिर की भव्यता में चार चांद लग गए हैं।

.

मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं द्वारा 1500 मनोकामना ज्योत प्रज्वलित की गई है। खास बात यह है कि केवल भारत से ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालुओं ने ज्योत जलाई। अमेरिका और पोलैंड से आए भक्तों ने भी मां विंध्यवासिनी के दरबार में ज्योत प्रज्वलित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

मंदिर का नया स्वरूप श्रद्धालुओं को विशेष रूप से आकर्षित कर रहा है। इससे यहां भक्तों की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है। चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर मंदिर में भक्तिमय माहौल बना हुआ है।

माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लगी लंबी कतार

धमतरी नगर के आराध्या देवी मां बिलाई माता मंदिर में सुबह से ही माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही है। बिलाई माता मंदिर के ज्योति कक्ष में ज्योत प्रज्वलित किए गए। माता का चोला बदलने के साथ-साथ अब मंदिर को नया रूप दिया गया है।

ज्योत प्रज्वलित से पहले हुई पूजा-अर्चना

बिलाई माता मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आनंद पवार ने बताया कि ज्योत प्रज्वलित करने से पहले 2 घंटे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। जवारा बोया जाता है। मंदिर के गर्भ गृह और मंदिर के सामने ज्योति कक्ष में ट्रस्टी और मंदिर की ओर से ज्योत पहले ज्योत जलाए जाते हैं। इसके बाद मंदिर के ऊपर ज्योति कक्ष में ज्योत प्रज्वलित किए जाते हैं।

मंदिर में 1500 मनोकामना ज्योत प्रज्वलित किए गए। वहीं मंदिर को नए स्वरूप दिया गया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular