Monday, April 28, 2025
Monday, April 28, 2025
Homeछत्तीसगढधमतरी नगर निगम की सामान्य सभा में हंगामा: 563 करोड़ का...

धमतरी नगर निगम की सामान्य सभा में हंगामा: 563 करोड़ का बजट पेश, भाजपा-कांग्रेस पार्षदों के बीच धक्का-मुक्की – Dhamtari News



धमतरी नगर निगम की पहली सामान्य सभा में हंगामा

छत्तीसगढ़ के धमतरी नगर निगम में भाजपा सरकार के गठन के बाद पहली सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में महापौर ने शहर के विकास के लिए 563 करोड़ 74 लाख रुपये का बजट पेश किया।

.

यह बजट “स्वच्छ और स्वास्थ्य धमतरी” की थीम पर आधारित रहा। बैठक में शहर के विकास को लेकर कई अहम एजेंडों को रखा गया, जिनमें हाईटेक बस स्टैंड के लिए एनओसी, ऑडिटोरियम निर्माण, और जाति प्रमाण पत्र की अनुशंसा जैसे विषय शामिल रहे।

कांग्रेस पार्षदों ने की महापौर के खिलाफ नारेबाजी

बैठक शुरू होने से पहले ही कांग्रेस पार्षदों ने नगर निगम कार्यालय के बाहर भाजपा सरकार और महापौर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस पार्षद बैनर-पोस्टर लेकर नगर निगम पहुंचे थे। जैसे ही भाजपा और कांग्रेस पार्षद आमने-सामने आए, दोनों पक्षों के बीच नारेबाजी तेज हो गई और सभा कक्ष के भीतर घमासान शुरू हो गया। भाजपा पार्षदों ने बैनर हटाने की कोशिश की, जिस पर बहस और फिर धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई। नगर निगम की टीम को बीच में आकर स्थिति को नियंत्रित करना पड़ा।

महिला पार्षदों के बीच भी टकराव

सभा के दौरान महिला पार्षदों के बीच भी टकराव देखने को मिला। भाजपा पार्षद नम्रता पवार की एक टिप्पणी से कांग्रेस पार्षद सुमन मेशराम नाराज हो गईं और दोनों के बीच कहासुनी के बाद धक्का-मुक्की शुरू हो गई। महापौर और अन्य पार्षदों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत करवाया, जिसके बाद बैठक 11 बजकर 21 मिनट पर शुरू हो सकी।

पक्ष-विपक्ष के बीच तीखी बहस

बैठक के दौरान केवल चार पार्षदों को प्रश्न पूछने का मौका मिला, क्योंकि समय की कमी के चलते सभी पार्षदों के सवाल शामिल नहीं किए जा सके। जिन पार्षदों ने सवाल किए, उनमें प्रकाश सिन्हा, दीपक सोनकर, उमा बाई ध्रुव और रामेश्वर वर्मा शामिल थे। प्रश्नोत्तर के दौरान भी पक्ष-विपक्ष के बीच तीखी बहस होती रही।

महापौर ने बजट पेश करते हुए कहा कि यह शहर के समग्र विकास के लिए बनाया गया है। बजट में 52 लाख 30 हजार रुपये का लाभ भी दिखाया गया है। बैठक में कुल 9 एजेंडा रखे गए, जिनमें से 4 एजेंडा बहुमत से और 5 एजेंडा सर्वसम्मति से पारित हुए। एक अतिरिक्त एजेंडा “वन नेशन, वन इलेक्शन” को भी पारित कर राष्ट्रपति को भेजे जाने का निर्णय लिया गया।

वहीं, नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर ने बजट को खारिज करते हुए कहा कि यह केवल वादों और घोषणाओं का दस्तावेज है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 135 सालों तक नगर निगम चलाया, लेकिन अब भी संतुष्ट नहीं हैं, तो कांग्रेस के 5 सालों से उन्हें क्या उम्मीद हो सकती है।

सभा के अंत में सभी पार्षदों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular