धमतरी में अवैध रेत खनन के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों का विरोध
छत्तीसगढ़ के धमतरी में अवैध रेत खनन के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। महिलाओं की अगुवाई में ग्रामीणों ने खदान स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने चैन माउंटेन हाइवा के सामने खड़े होकर रेत ले जा रहे वाहनों को रोक दिया। उन्
.
ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय सरपंच, अधिकारी और पुलिस की मिलीभगत से अवैध खनन हो रहा है। उन्होंने अवैध खनन रोकने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।
खनन स्थल पर ग्रामीणों का विरोध
धमतरी जिले के मगरलोड क्षेत्र के गिरौद गांव में लंबे समय से चल रहे अवैध रेत उत्खनन से तंग आकर महिलाओं और पुरुषों ने रविवार को खदान पर पहुंचकर सड़क जाम कर दिया। चैन माउंटेन मशीनों और हाईवा ट्रकों के सामने खड़े होकर उन्होंने खनन रोकने की कोशिश की। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन, पुलिस और पंचायत प्रतिनिधियों की मिलीभगत से यह रेत चोरी जारी है।
पुलिस और सरपंच पर लगाए गंभीर आरोप
ग्रामीणों ने सरपंच पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि वे विरोध करने पर ग्रामीणों को पुलिस कार्रवाई की धमकी देते हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पहले कई बार कलेक्टर और संबंधित विभागों में शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
महिलाओं ने जताई नाराजगी
प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने कहा कि शासन “महतारी वंदन” योजना की बात करता है, लेकिन गांव में अवैध रेत खनन को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि वे तब तक आंदोलन जारी रखेंगी, जब तक गिरौद में अवैध रेत परिवहन पूरी तरह बंद नहीं होता।