Thursday, April 3, 2025
Thursday, April 3, 2025
Homeछत्तीसगढधमतरी में गांजा तस्कर गिरफ्तार: स्कूटी में छिपाकर ले जा रहा...

धमतरी में गांजा तस्कर गिरफ्तार: स्कूटी में छिपाकर ले जा रहा था 2.35 किलो गांजा, पुलिस ने घर पहुंचने से पहले दबोचा – Dhamtari News



धमतरी में गांजा तस्कर गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के धमतरी में पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपनी स्कूटी में गांजा छिपाकर ले जा रहा था। पुलिस ने उसे घर पहुंचने से पहले ही पकड़ लिया।

.

आरोपी के पास से 2 किलो 35 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। जब्त किए गए मादक पदार्थ की कीमत लगभग 20 हजार 350 रुपए आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मगरलोड थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम भैंसमुंडी निवासी श्रवण ढीमर (38) को गांजा बिक्री के लिए स्कूटी से परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर में गांजा रखकर बेचता है, जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया।

स्कूटी से गांजा ले जाते हुए पकड़ा गया आरोपी

पुलिस के अनुसार, श्रवण ढीमर स्कूटी (होंडा एक्टिवा, नंबर CG 05 2334) में गांजा लेकर कच्चे रास्ते से अपने घर जा रहा था। पुलिस ने घेराबंदी कर जब उसकी तलाशी ली तो 2 किलो 35 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामले की आगे जांच जारी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular