Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeछत्तीसगढधमतरी में टूटे 9 दुकानों के ताले...लाखों की चोरी: जहां कुछ...

धमतरी में टूटे 9 दुकानों के ताले…लाखों की चोरी: जहां कुछ नहीं मिला तो बदमाशों ने की तोड़फोड़, पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज – Dhamtari News



छत्तीसगढ़ के धमतरी में चोरों ने 9 दुकानों के ताला तोड़ लाखों की चोरी कर ली। दुकान के अंदर लगे दरवाजे के शीशे को भी तोड़ दिया। बदमाशों ने मंगलवार की रात सड़क से करीब 200 मीटर तक एक के बाद एक दुकानों पर धावा बोला है।

.

कोतवाली थाना क्षेत्र के सिहावा रोड इलाके के दुकानों में चोरी हुई है। जितनी भी नकदी मिली चोर अपने साथ ले गए। जहां कुछ नहीं मिला वहां तोड़-फोड़ भी की गई है। कोतवाली पुलिस इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। सीसीटीवी में कुछ संदिग्ध भी दिखे हैं।

जानकारी के मुताबिक चौबे एंड संस दुकान से गल्ले में रखे 20 हजार की चोरी की गई है। साथ ही दुकान के अंदर लगे दरवाजे में कांच को तोड़फोड़ की गई, जिसकी कीमत 40 हजार रुपए है। श्री जी ब्रोकर्स से 50 हजार रुपए, उज्जवल ब्रोकर्स से 1 लाख 20 हजार, संगम ट्रेडर्स से 10 हजार की चोरी हुई है।

प्रभु दास किराना सुरेश वारयानी से लगभग 70 हजार रुपए की चोरी की गई है। रोहित ट्रेडर्स, प्रकाश देवांगन ट्रेडर्स, हरलाल साहू स्टोर में दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने की कोशिश की गई है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular