Wednesday, April 16, 2025
Wednesday, April 16, 2025
Homeछत्तीसगढधमतरी में तेज रफ्तार ई-रिक्शा पलटी, बच्चे समेत 4 घायल: गंगरेल...

धमतरी में तेज रफ्तार ई-रिक्शा पलटी, बच्चे समेत 4 घायल: गंगरेल अंगारमोती मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु, सभी जिला अस्पताल में भर्ती – Dhamtari News


धमतरी में गंगरेल अंगारमोती मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ई-रिक्शा पलट गई।

छत्तीसगढ़ के धमतरी में गंगरेल अंगारमोती मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ई-रिक्शा पलट गई। हादसे में एक बच्चे सहित चार लोग घायल हो गए।

.

घायलों में ई-रिक्शा चालक भी शामिल है। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। वर्तमान में सभी घायलों का इलाज जारी है।

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, ई-रिक्शा की तेज रफ्तार इस हादसे का कारण बनी। घायलों में से एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन मामले की जानकारी ले रहा है।

अंगार मोती से दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु

दरअसल, धमतरी जिले के गंगरेल में मंगल मूर्ति विराजमान है, जिसका दर्शन करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। ज्यादातर श्रद्धालु शुक्रवार और रविवार को दर्शन के लिए आते हैं और मनोकामना पूर्ण होने के बाद माता को भेंट चढ़ाने के लिए आते हैं।

इसी तरह रविवार को कुछ श्रद्धालु अंगार मोती का दर्शन कर वापस लौट रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 से जिला अस्पताल धमतरी में इलाज के लिए लाया गया।

टर्निंग के दौरान ई-रिक्शा पलट गई

घायल के परिजनों ने बताया कि ई-रिक्शा में सवार होकर गंगरेल बांध से लौट रहे थे और ई रिक्शा में महिला, पुरुष और बच्चे सवार थे। मंदिर से निकलने के बाद टर्निंग ले रहे थे, तभी ई-रिक्शा पलट गई, जिसमें ड्राइवर समेत लगभग चार से पांच लोग घायल हुए हैं।

जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर रवि शिंदे ने बताया सड़क हादसे के मामले में दो महिला एक पुरुष और एक बच्चा घायल की स्थिति में पहुंचे थे। जिनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular