Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeछत्तीसगढधमतरी में निर्माणाधीन सड़क बनी दलदल: बेमौसम बारिश से सड़क पर...

धमतरी में निर्माणाधीन सड़क बनी दलदल: बेमौसम बारिश से सड़क पर भरी कीचड़, लोगों का आना-जाना मुश्किल; कई राहगीर घायल – Dhamtari News


धमतरी जिले के कोलयारी से जोरातराई तक नई सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। हाल ही में हुई बेमौसम बारिश से करोड़ों की लागत से बनी निर्माणाधीन सड़क दलदल बन गई है। सड़क पर इतनी अधिक कीचड़ जम गई है कि लोगों का आने-जाने में परेशानी हो रही है।

.

कीचड़ में फिसलने से कई राहगीर घायल हो चुके हैं। वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उनके वाहन कीचड़ में फंस जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि PWD विभाग और जनप्रतिनिधि इस समस्या की अनदेखी कर रहे हैं।

स्थानीय सरपंच ने गंभीर आरोप लगाया है कि सड़क निर्माण में मुरुम की जगह सामान्य मिट्टी का उपयोग किया गया है। इस कारण बारिश होते ही सड़क की स्थिति बिगड़ गई है। परेशान ग्रामीणों को वैकल्पिक मार्ग से यात्रा करनी पड़ रही है।

दलदल सड़क में गाड़ी पार करते ग्रामीण

5 सेकेंड के रास्ते में लग रहा आधा घंटा

दरसअल धमतरी जिले के कोलियारी, खरेंगा, जोरातराई रोड बारिश के कारण कीचड़ से सराबोर हो चुकी है। जिसमें रोड के ऊपर सिर्फ कीचड़ ही दिख रहा है। आने जाने वाले राहगीर इस कीचड़ के कारण 5 सेकेंड के रास्ते को आधे घंटे में क्रॉस कर रहे है।

करोड़ों की लागत से बन रही सड़क

इस रोड को बनाने के लिए कई बार धरना प्रदर्शन सहित चक्का जाम और आंदोलन हुए। इसके बाद सरकार द्वारा कोलयारी से जोरातराई तक सड़क बनाने के लिए स्वीकृति दी थी। और एडीबी के द्वारा सड़क को करोड़ों की लागत से बनाई जा रही है।

हर दिन सैकड़ों लोग आवाजाही करते हैं

बता दें कि कोलियारी खरेंगा जोरातराई मार्ग पर आए दिन राहगीर हादसे का शिकार हो रहे हैं। यह मार्ग धमतरी जिला मुख्यालय से जुड़ने का प्रमुख रास्ता है, जिससे हर दिन सैकड़ों लोग आवाजाही करते हैं।

दर्री के सरपंच हिमांशु शेखर साहू ने जानकारी बताया कि कुछ माह पहले इस सड़क की मरम्मत को लेकर विभागीय अधिकारियों से बातचीत की गई थी। लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है।

सड़क अब चलने लायक नही

उन्होंने बताया कि मुरुम डालने की मांग की गई, कुछ दिन डालने के बाद फिर मिट्टी डाल दिया गया है। सड़क अब चलने लायक नही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क सुधार कार्य शुरू करने की मांग की है। अगर जल्द कोई कार्रवाई नहीं होती, तो जनता विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular