छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक युवक की चाकू से हत्या कर दी गई। आरोपी ने वारदात के बाद खून से सने चाकू की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। साथ ही धमकी भरा संदेश भी लिखा कि सबको मारूंगा, जेल में मेरा राज है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
.
घटना की जानकारी मिलते ही मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे। वे खून से लथपथ युवक को तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे वार्ड में दहशत का माहौल है।
युवक को चाकू से कई बार गोदा
पुलिस ने देर रात मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मर्चुरी भिजवा दिया है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक भटगांव चौक में टिकेश्वर साहू (22) को इंद्रजीत साहू ने चाकू से कई बार गोदा। इंद्रजीत साहू चाकू मारने के बाद मौके से फरार हो गया। वार्ड वासियों ने टिकेश्वर साहू को खून से लथपथ युवक को निजी अस्पताल ले गए।
होली के दिन हुआ था विवाद
थाना सिटी कोतवाली प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि आरोपी इंद्रजीत साहू (19) को गिरफ्तार कर लिया गया है। होली पर्व के दौरान दोनों में बीच विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर रविवार की शाम फिर से बहस हुई।
इंद्रजीत साहू ने अपने पास रखे धारदार चाकू से टिकेश्वर साहू की हत्या कर दी। आरोपी इंद्रजीत साहू ने मृतक टिकेश्वर साहू को चाकू मारने के बाद उसी चाकू को अपने इंस्टाग्राम आईडी indrajeet_sahu_302 पर स्टोरी अपलोड किया।
चाकू को दिखाते हुए स्टोरी में लिखा कि सबको मारूंगा। साथ ही स्टोरी में अपने चाकू को दिखाते हुए खून से लथपथ हाथ-पैर को भी दिखाया था।