Sunday, March 16, 2025
Sunday, March 16, 2025
Homeछत्तीसगढधमतरी में ASP का वाहन हादसे का शिकार: तेज रफ्तार स्कार्पियो...

धमतरी में ASP का वाहन हादसे का शिकार: तेज रफ्तार स्कार्पियो पेड़ से टकराई, पलटकर खेत में गिरी, गाड़ी में फंसे ड्राइवर की मौत – Dhamtari News



तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई

छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले के नगरी थाना क्षेत्र में ASP शैलेंद्र पांडे की स्कार्पियो गाड़ी पेड़ से टकरा गई। हादसे में ड्राइवर बलराम ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पेड़ की कई डालियां टूटकर गिर गईं और स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए

.

टक्कर के बाद ड्राइवर गाड़ी में ही फंस गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई स्कार्पियो

दरअसल, हादसा नगरी-सांकरा रोड पर सूअर फार्म हाउस के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, ASP के ड्राइवर बलराम ठाकुर जो नगरी से सांकरा की ओर जा रहे थे, जहां स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और पलटकर खेत में जा गिरी। पेड़ से टक्कर के बाद स्कार्पियो बुरी तरह डैमेज हो गई और ड्राइवर अंदर ही फंसा रहा।

स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

ASP वाहन में नहीं थे सवार थाना प्रभारी शरद ताम्रकार ने बताया कि बलराम ठाकुर, जो मूल रूप से राजिम के रहने वाले थे, पिछले दो महीनों से नगरी में ASP के वाहन चालक के रूप में कार्यरत थे। हादसा सुबह 9 बजे हुआ, जब वे स्कॉर्पियो (CG05 AQ 3532) लेकर सांकरा की ओर जा रहे थे।

ग्रामीणों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन से ड्राइवर को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी।

ASP शैलेंद्र पांडे हादसे के वक्त वाहन में सवार नहीं थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular