Friday, March 28, 2025
Friday, March 28, 2025
Homeराज्य-शहरधर्मशाला में हेली-स्कीइंग का पहला ट्रायल सफल: 10 विदेशी स्कीयर्स ने...

धर्मशाला में हेली-स्कीइंग का पहला ट्रायल सफल: 10 विदेशी स्कीयर्स ने की लैंडिंग, धौलाधार की चोटियों पर जल्द शुरू होगी सेवा – Dharamshala News



धौलाधार में हेली-स्कीइंग का पहला ट्रायल रन सफल रहा।

धर्मशाला में एडवेंचर पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की पहल शुरू हो गई है। रविवार को धौलाधार में हेली-स्कीइंग का पहला ट्रायल रन सफल रहा। तीन हेलीकॉप्टरों से 10 विदेशी स्कीयर्स ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस पुलिस ग्राउंड पर लैंडिंग की।

.

कांगड़ा एसएसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि डीसी कांगड़ा से इस विशेष उड़ान की अनुमति मिली थी। इस प्रोजेक्ट की सभी जरूरी मंजूरियां पूरी हो चुकी हैं। विशेषज्ञों की रिपोर्ट के बाद जल्द ही यह सेवा औपचारिक रूप से शुरू होगी। पर्यटन विकास अधिकारी विनय धीमान के अनुसार, एक निजी कंपनी हेली-स्कीइंग और जॉय राइड सेवा का संचालन करेगी।

मनाली की तरह अब धर्मशाला को भी अंतरराष्ट्रीय पर्यटन के नक्शे पर नई पहचान मिलेगी। हनुमान टिब्बा और देव टिब्बा को हेली-स्कीइंग के लिए मुख्य स्थल चुना गया है। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य और बर्फीली ढलानें स्कीयर्स को चुनौतीपूर्ण अनुभव प्रदान करेंगी। लैंडिंग के बाद विदेशी स्कीयर्स मैक्लोडगंज स्थित होटल हयात रीजेंसी पहुंचे। यह पहल धर्मशाला और हिमाचल प्रदेश के पर्यटन और आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular