नवीन सिंह बघेल| देवरिया3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
देवरिया में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने खुद को हिंदू बताकर युवती से निकाह किया और तीन महीने तक उसे बंधक बनाकर रखा। आरोपी वाजिम अली सिद्दीकी ने युवती को अपना नाम रिंटू सिंह ठाकुर बताया था।
घटना पिछले साल 9 अक्टूबर की है। तरकुलवा थाना क्षेत्र की एक युवती का अपहरण कर लिया गया। आरोपी ने अपने भाइयों और एक मौलवी की मदद से युवती से निकाह कर लिया। इसके बाद उसे तीन महीने तक घर में बंद रखा और लगातार मारपीट की।
आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किसी तरह युवती ने भागकर अलीनगर में किराए का मकान लिया। लेकिन आरोपी ने वहां भी पहुंचकर उसे प्रताड़ित किया। पीड़िता ने 9 दिसंबर 2024 को कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
तीन टीमें गठित एएसपी दीपेंद्रनाथ चौधरी के निर्देश पर जांच तेज हुई। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने तीन टीमें गठित कीं। विवेचक को लापरवाही के कारण निलंबित कर दिया गया।
आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित अब पता चला है कि आरोपी सऊदी अरब भाग गया है। पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। उसके खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी है। पुलिस लुकआउट नोटिस जारी कर उसका पासपोर्ट रद्द कराने की कोशिश कर रही है।