Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशधर्म विशेष पर टिप्पणी करने वाले पर FIR: एसएसपी के निर्देश...

धर्म विशेष पर टिप्पणी करने वाले पर FIR: एसएसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करके की थी टिप्पणी – Aligarh News



एसएसपी के आदेश के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अलीगढ़ के विजयगढ़ थाना क्षेत्र में धर्म विशेष के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की थी और मुस्लिम धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक बात कही थी।

.

जिसके बाद शहर के अधिवक्ता इफराहिम हुसैन ने इस मामले में एसएसपी संजीव सुमन से मिलकर लिखित शिकायत की थी और कार्रवाई की मांग की थी। मामले की जानकारी होने के बाद एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए थे। जिसके बाद विजयगढ़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

19 सितंबर को आरोपी ने किया था पोस्ट

एडवोकेट इफराहिम हुसैन ने एसएसपी को बताया कि विजयगढ़ थाना क्षेत्र के बारां कला निवासी ऋषि ठाकुर ने 19 सितंबर को अपनी सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट में आरोपी ने मुस्लिम समाज और उनके अल्लाह के प्रति आपत्तिजनक चीजें कही थी।

इससे समाज में विघटन की स्थिति पैदा हो सकती है और आपसी द्वेष व ईर्ष्या बढ़ सकती है। शिकायत कर्ता का कहना था कि यह समाज में नफरत और जानबूझकर झगड़ा फसाद कराने की साजिश है। जिसके चलते आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। इस मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया है।

आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग

एसएसपी के निर्देश के बाद विजयगढ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस की साइबर और टेक्निकल टीम आरोपी के सोशल मीडिया एकाउंट की जांच कर रही है। जिससे कि आरोपी के खिलाफ डिजिटल साक्ष्य एकत्रित किए जा सके।

वहीं दूसरी ओर मुकदमा दर्ज होने के बाद मुस्लिस समाज के लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग भी शुरू कर दी है। उनका कहना है कि आरोपी ने समाज में नफरत फैलाने की कोशिश की है, इसलिए तत्काल उसकी गिरफ्तारी करते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। जिससे दुबारा कोर्इ व्यक्ति नफरत फैलाने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने की कोशिश न करे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular