लखीसराय के चानन थाना क्षेत्र के बटा रामपुर में एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला का शव सोमवार की सुबह उसके घर से बरामद किया गया। बताया गया कि धारदार हथियार से उसकी हत्या की गई है। घटना संबंध में बताया जा रहा है कि मृतका के घर के लोग घर से बाहर गए हुए थे और वह
.
मृतका के परिजनों ने बताया कि वे पड़ोसी के यहां एक कार्यक्रम में गए हुए थे। जब वे वापस लौटे तो सुमा देवी को खून से लथपथ हालत में पाया। उन्हें तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
चानन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। परिजन और ग्रामीण हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने अपराधियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है।