.
श्री राधा कृष्ण मंदिर भिखीविंड में धार्मिक संगठनों के सदस्यों की बैठक हुई। इस दौरान विभिन्न धार्मिक संगठनों के सदस्यों ने हाल ही में अमृतसर के खंडवाला स्थित ठाकुर द्वारा मंदिर पर ग्रेनेड हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने आरोपियों को जल्द पकड़कर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष संदीप कुमार चोपड़ा, माधो राय मूले ट्रस्ट ब्लॉक अध्यक्ष शांति प्रसाद शर्मा, धर्म जागरण जिला अध्यक्ष धर्मवीर अत्री, पहुविंड शिवाला मंदिर अध्यक्ष अमन कुमार शर्मा, भगतू पूर्ण सिंह रक्तदान समिति अध्यक्ष केवल अरोड़ा, राज कुमार चोपड़ा, चमन लाल सेठी अादि मौजूद थे।