धार में वर्तमान में आरटीओ कार्यालय के पास चल रही छोटी थोक सब्जी मंडी में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। यहां पार्किंग और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं होने से व्यापारियों और किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
.
कृषि उपज मंडी प्रशासन ने नई थोक सब्जी मंडी के लिए आरटीओ कार्यालय के पास 8 हेक्टेयर भूमि चिह्नित की है। इस भूमि के लिए मंडी बोर्ड को 3 करोड़ 2 लाख 27 हजार 500 रुपए जमा करने होंगे। धार कृषि उपज मंडी ने राशि स्वीकृति के लिए भोपाल मंडी बोर्ड को पत्र भेजा है, जिसकी स्वीकृति का इंतजार है।
वर्तमान में करीब 110 व्यापारी और आसपास के किसान यहां व्यापार करते हैं। कोरोना काल में मोती बाग चौक मंडी से भीड़ कम करने के लिए इसे आरटीओ कार्यालय के सामने स्थानांतरित किया गया था। कृषि उपज मंडी सचिव एमआर जमरे के अनुसार, भोपाल से स्वीकृति मिलते ही नई थोक सब्जी मंडी की आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
नवंबर 2023 में थोक मंडी का संचालन शुरू करने का प्रयास किया गया था, लेकिन व्यापारियों के आपसी तालमेल के अभाव में यह संभव नहीं हो सका। नई मंडी बनने से कृषि उपज मंडी की आय में वृद्धि की संभावना है।