Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
Homeराज्य-शहरधार में सहकारिता विभाग अधिकारी के घर लोकायुक्त ​​​​​​​की कार्रवाई: भाई...

धार में सहकारिता विभाग अधिकारी के घर लोकायुक्त ​​​​​​​की कार्रवाई: भाई के निवास पर भी पहुंची टीम; आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच जारी – Dhar News


सहकारिता विभाग के सहायक संचालक के घर लोकायुक्त टीम की कार्रवाई।

आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त इंदौर की टीम धार में कार्रवाई कर रही है। सहकारिता विभाग में पदस्थ सहायक संचालक कनीराम मंडलोई ने अपनी आय से अधिक व्यय कर रखा था, जिसकी शिकायत मिलने के बाद करीब पांच स्थानों पर टीम ने एक साथ सर्चिंग शुरू की है।

.

कनीराम मंडलोई के भाई हेम सिंह मंडलोई कॉलेज में प्रोफेसर हैं। लोकायुक्त टीम दोनों भाइयों के निवास, गांव व फार्म पर एक साथ कार्रवाई कर रही है। शहर की श्रीकष्णा काॅलोनी में दोनों भाइयों का घर है, जहां पर सोमवार सुबह 8 बजे लोकायुक्त डीएसपी अनिरूद्घ वाधिया अपनी टीम को लेकर पहुंचे थे।

सोने-चांदी के आभूषणों की जांच करती लोकायुक्त टीम

साढ़े पांच करोड़ का लेन-देन

सहकारिता में पदस्थ कनीराम मंडलोई के धार, इंदौर व मानपुर के पास में गांव जामनिया पर लोकायुक्त की कुल पांच टीमों ने एक साथ कार्रवाई की है। धार स्थित निवास पर सभी कमरों की टीम ने तलाशी ली। इस दौरान अलमारी से लेकर बिस्तर पेटियों से भी सामान हटाकर देखा गया। कार्रवाई में सोने व चांदी के आभूषण मिले हैं, जिनकी जांच मौके पर ही सराफा व्यापारी से करवाई जा रही है। इसके बाद ही आकलन होगा कि कुल कितनी संपत्ति मंडलोई के पास हो पाएगा।

कुल आय तीन करोड़ 28 लाख, व्यय साढे पांच करोड़ का

लोकायुक्त डीएसपी अनिरूद्घ वाधिया के अनुसार, आय से अधिक संपत्ति को लेकर शिकायत प्राप्त हुई थी, सत्यापन के बाद सर्च वारंट कोर्ट से प्राप्त किया गया। धार, इंदौर सहित कुल पांच स्थानों पर कार्रवाई की जा रही है। आय से अधिक व्यय इनके द्वारा किया गया हैं, इनकी कुल आय तीन करोड़ 28 लाख हैं, इनके द्वारा साढे पांच करोड़ का व्यय किया गया। कार्यवाही पूरी होने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी।

सहकारिता विभाग के सहायक संचालक के घर लोकायुक्त टीम ने ली तलाशी।

सहकारिता विभाग के सहायक संचालक के घर लोकायुक्त टीम ने ली तलाशी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular