Saturday, December 28, 2024
Saturday, December 28, 2024
Homeबिहारधोखे से गाड़ी रुकवाई, 95 हजार कैश और जेवर लूटी: गाड़ी...

धोखे से गाड़ी रुकवाई, 95 हजार कैश और जेवर लूटी: गाड़ी का मोबिल गिर रहा, कहकर उच्चके ने कॉलेज के डायरेक्टर को झांसे में लिया – Muzaffarpur News


मुजफ्फरपुर में दून मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर की गाड़ी से उचक्का 95 हजार कैश और 3 सोने की अंगूठी लेकर भाग गया। अंगूठी कीमत 3 लाख रुपए बताई जा रही है। पीड़ित ने अपने परिवार के साथ कार से जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उचक्के ने कहा कि आवाज दी कि गाड़ी

.

पीड़ित गाड़ी रुकवाकर बाहर निकले। इसी दौरान उचक्क गाड़ी से बैग निकालकर फरार हो गया। जब गाड़ी में वापस पीड़ित बैठे तो उन्हें कैश से भरा बैग और अंगूठियां नहीं मिली।

पीड़ित की पहचान दून मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर राजीव कुमार पांडे के रूप में हुई है। जो नर्सिंग पैरामेडिकल समेत अन्य कॉलेजों के भी डायरेक्टर हैं। साथ ही निजी स्कूल के प्रिंसिपल हैं। उन्होंने थाने में आवेदन दिया है। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। घटना काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के चंद्रलोक चौक स्थित ठाकुर नर्सिंग होम के पास की है।

मामले की जानकारी देते पीड़ित।

फफुली जाने के दौरान हादसा

पीड़ित राजीव पांडे ने कहा कि पत्नी, बेटा और डाइवर के साथ फफुली जा रहे थे। फफुली में मेरे मेडिकल कॉलेज की छत की ढलाई हो रही थी। काम लगे मजदूरों को पेमेंट करने के लिए 95 हजार कैश निकाले थे। कार में बेटे की तीन अंगूठियां भी थी।

कलमबाग चौक स्थित सेंट्रल बैंक से 1 लाख रुपए नगद निकाला। जिसमें 5 हजार रुपए रास्ते में एक मजदूर को दिया था। बाकी 95 हजार रुपए बचे थे। जो एक बैग में मैंने रखे थे। अंगूठियां दूसरे बैग में रखी थी। इसके अलावा 12 क्रेडिट कार्ड, 8 डेबिट कार्ड, 2 चेक बुक समेत कई अहम कागजात थे।

इंस्पेक्टर रवि कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहा है। फुटेज के आधार पर स्नैचर की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस जांच कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular