Friday, May 2, 2025
Friday, May 2, 2025
Homeझारखंडधौनी के हरमू वाले घर का नंबर भी हुआ 7: हेलीकॉप्टर...

धौनी के हरमू वाले घर का नंबर भी हुआ 7: हेलीकॉप्टर शॉट, विकेटकीपिंग की इमेज बता रही जर्नी, जानिए माही का 7 नंबर से लगाव – Ranchi News


भारतीय ​क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने हमेशा 7 नंबर की जर्सी पहनी। बीसीसीआई ने माही के रिटायरमेंट के बाद दिसंबर 2023 में नंबर 7 जर्सी भी रिटायर कर दी। कोई भी भारतीय क्रिकेटर 7 नंबर की जर्सी नहीं पहन सकता।

.

जर्सी के बाद अब धौनी ने अपने हरमू स्थित घर को भी 7 नंबर दे दिया है। साथ ही, धौनी अपनी पसंदीदा हेलिकॉप्टर शॉट खेलते दिखाई दे रहे हैं। पूरे आवासीय परिसर में उनके द्वारा खेले गए शॉट और विकेटकीपिंग की आकृति लगाई गई है। धौनी का घर अब उनके फैंस के लिए सेल्फी प्वाइंट बन गया है।

बता दें कि धौनी को घर बनाने के लिए झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने 2009 में जमीन दी थी। इस प्लॉट के ठीक पीछे एक और प्लॉट खरीदकर धौनी ने रांची में पहला घर बनाया था। जिसका नाम शौर्य दिया है। हालांकि, ​धौनी अब रांची के सिमलिया में आलीशान फार्म हाउस में रहते हैं।

जानिए… धौनी का 7 नंबर से लगाव का कारण

  • महेंद्र सिंह धौनी का जन्म 7 जुलाई को हुआ था। जुलाई साल का सातवां महीना भी है।
  • माही को जब भारतीय टीम में जर्सी नंबर चुनने को कहा गया तो उन्होंने 7 चुना।
  • धौनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर और आईपीएल में भी नंबर 7 की जर्सी पहनी।
  • महेंद्र सिंह धौनी के शॉट‌ से सजी दीवार।
  • हरमू स्थित आवास पर धौनी का नाम, नंबर-7 और हेलीकॉप्टर शॉट बना हुआ है।

धोनी ने 5 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया सन्यास

धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। वह टेस्ट से 2014 में ही संन्यास ले चुके थे। BCCI की रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के खिलाड़ियों, खासकर डेब्यू करने वाले प्लेयर्स को बता दिया गया है कि वो धोनी से जुड़े नंबरों को नहीं चुन सकते हैं।

धोनी ने अपनी कप्तानी में देश को 2007 में टी-20 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप के साथ 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी भी जिताई है। धोनी ने 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 खेले हैं। इनमें उन्होंने 4,876 टेस्ट, 10,773 वनडे और 1,617 टी-20 रन बनाए हैं।

खेल में जर्सी रिटायर करने की पुरानी परंपरा

दिग्गज खिलाड़ियों के जर्सी नंबर को रिटायर करने की खेल में पुरानी परंपरा रही है। इटालियन फुटबॉल लीग सीरी-ए क्लब नेपोली में कोई भी खिलाड़ी 10 नंबर की जर्सी नहीं पहनता है, क्योंकि यह नंबर डिएगो माराडोना पहनते थे। माराडोना ने अकेले दम पर 1987 और 1990 में टीम को लीग टाइटल जिताया था।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular