डीएम संजीव रंजन ने ट्रेजरी में पहुंचकर कलेक्टर का चार्ज लिया।
प्रदेश सरकार ने बीते दिनों कई IAS अधिकारियों के तबादले किए थे। इसमें अलीगढ़ के डीएम और कमिश्नर का भी स्थानांतरण कर दिया गया था। अलीगढ़ में कार्यरत IAS विशाख जी. को लखनऊ डीएम बनाया गया था और उनकी जगह संजीव रंजन को तैनात किया गया था।
.
अलीगढ़ के नए डीएम संजीव रंजन सोमवार देर शाम को अलीगढ़ पहुंचे। अलीगढ़ आने के बाद उन्होंने कोषागार जाकर कलेक्टर और डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट का चार्ज लिया। इसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट का निरीक्षण भी किया। डीएम के चार्ज लेने के दौरान विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
चार्ज लेने के बाद डीएम ने अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर का भी निरीक्षण किया।
बिहार के रहने वाले हैं IAS संजीव
अलीगढ़ के नए डीएम संजीव रंजन मूल रूप से बिहार के नालंदा के रहने वाले हैं। वह 2013 बैच के IAS अधिकारी हैं। 2015 में उनकी ट्रेनिंग पूरी हुई थी। यूपीएससी की परीक्षा पास करने से पहले उन्होंने बीटेक किया था। जिसके बाद सिविल सर्विस की तैयारी में जुट गए।
वह कुशीनगर में जवाइंट मजिस्ट्रेट और सहारनपुर में मुख्य विकास अधिकारी रह चुके हैं। बतौर डीएम उनकी पहली तैनाती 2021 में संभल में हुई थी। संभल के बाद उन्होंने सिद्धार्थनगर की जिम्मेदारी संभाली। अलीगढ़ से पहले वह प्रतापगढ़ डीएम के रूप में कार्यरत थे। सहारनपुर के बाद अब उन्हें अलीगढ़ डीएम बनाया गया है।
जनसुनवाई में बिल्कुल न हो लापरवाही
डीएम संजीव रंजन ने चार्ज लेने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें निर्देश दिए कि जनसुनवाई में आने वाली शिकायतों का तत्काल निस्तारण हो। इसके साथ ही सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को समय से मिले। इसमें बिल्कुल लापरवाही न हो।
संजीव सुमन की छवि सख्त अधिकारियों वाली भी है। वह गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ भी रहे हैं। प्रतापगढ़ में डीएम रहते हुए उन्हें एक लेखपाल की शिकायत मिली थी और उन्होंने उसे मौके पर ही सस्पेंड कर दिया था। ऐसे में उन्होंने अधिकारयों को निर्देश दिए हैं कि आमजनों के काम में बिल्कुल लेट लतीफी न हो।
डीएम की बैठक के दौरान सीडीओ प्रखर कुमार, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, एडीएम न्यायिक अखिलेश कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट राम शंकर, एसडीएम कोल दिग्विजय सिंह, एसडीएम इगलास साश्वत त्रिपुरारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी योगेश कुमार, सीएमओ डॉ नीरज त्यागी समेत विभिन्न लोग मौजूद रहे।