Sunday, December 29, 2024
Sunday, December 29, 2024
Homeझारखंडनए वर्ष के स्वागत में दंतली डैम पहुंच रहे लोग: पिकनिक...

नए वर्ष के स्वागत में दंतली डैम पहुंच रहे लोग: पिकनिक मनाने के लिए आकर्षक केंद्र बना, बोटिंग का भी उठा सकते हैं आनंद – Gumla News


गुमला में यूं तो कई पिकनिक स्पॉट हैं पर दंतली डैम की बात ही निराली है। यहां प्राकृतिक सुंदरता बिखरी हुई है। गुमला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर गुमला-सिमडेगा सड़क पर स्थित है दंतली डैम। इसे तपकरा डैम भी कहते है। नए साल के पास आते ही यहां लोग पिकनि

.

गुमला से होकर जाने के लिए पहले आपको जिला मुख्यालय से होकर पालकोट प्रखंड पहुंचना होगा। फिर वहां से सिमडेगा रोड में लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर मुख्य सड़क के किनारे तपकरा डैम है। आवागमन के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध है। यहां लोग ऑटो, बस से आसानी से आ सकते हैं।

दंतली डैम में प्राकृतिक सुंदरता लोगों को काफी आकर्षित करती है।

पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थल उपलब्ध साथ ही आप अपने निजी वाहन से आसानी से घूमकर लौट सकते हैं। वहीं, इस पर्यटक स्थल को जिला प्रशासन द्वारा और भी व्यवस्थित करने का प्रयास किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि अगर पर्यटन विभाग इस पर ध्यान दें तो इसे और निखारा जा सकता है। यहां मुफ्त बोटिंग का भी आनंद उठा सकते हैं। यहां पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थल उपलब्ध है। हालांकि यह क्षेत्र शाम होने के बाद सुरक्षित नहीं है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular