Sunday, December 29, 2024
Sunday, December 29, 2024
Homeउत्तर प्रदेशनए साल के स्वागत में न्यूयॉर्क जैसी थीम पार्टी: होटलों में...

नए साल के स्वागत में न्यूयॉर्क जैसी थीम पार्टी: होटलों में 16 हजार रुपए तक की इंट्री फीस, रसियन ग्रुप करेगा परफॉर्म – Kanpur News


साल 2025 के स्वागत के लिए कानपुर के होटलों, मॉल, क्लबों में जोर शोर से तैयारियां शुरू हो गई हैं। 31 नाइट्स सेलिब्रेशन को यादगार बनाने के लिए इंटरनेशनल फूड्स के साथ डीजे नाइट्स का आयोजन किया जा रहा है।

.

जिनकी धमाकेदार बीट्स कानपुरराइट्स को झूमने को मजबूर कर देंगी। वहीं तरह–तरह की शानदार थीम पर पार्टी आयोजित की जा रही है। लैंडमार्क होटल में न्यूयॉर्क न्यू ईयर–2025 थीम पर सेलिब्रेशन होगा, जिसमें रसियन ग्रुप परफॉर्मेंस करेगा।

लैंडमार्क में शानदार कंसर्ट के लगे बोर्ड

दिल्ली की डीजे Novna मचाएंगी धमाल

शहर के नामचीन होटल में शुमार लैंडमार्क में न्यू ईयर सेलिब्रेशन 10वें व 21वें फ्लोर पर होगा। 10 वें फ्लोर पर LIV DAK में न्यूयॉर्क की थीम पर न्यूयॉर्क न्यू ईयर–2025 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दिल्ली की डीजे Novna धमाल मचाएंगी।

लैंडमार्क की सीनियर होस्ट प्रगति भारती ने बताया कि 10वें फ्लोर पर बॉल ड्राप नाइट, कॉमर्शियल पंजाबी, बॉलीवुड थीम, न्यूयॉर्क मूवमेंट, रसियन परफॉर्मेंस, कॉर्डिनेट एक्ट, ब्रॉकलिन ब्रिज फायर वर्क्स होगा, जिसके लिए पूल पर ब्रिज तैयार किया जा रहा है।

5 स्टार होटल की इमारत पर होगा काउंट डॉउन

ब्रिज पर फायर जैगलर्स होगा, घड़ी की सुईयां 12 पर पहुंचते ही लैंडमार्क बिल्डिंग पर काउंट डॉउन शुरू हो जाएगा, इसके साथ होटल लाइटों से जगमगा उठेगा। इसके साथ ही शानदार आतिशबाजी का आयोजन होगा। प्रगति ने बताया कि LIV DAK में न्यू ईयर मनाने के लिए 16 हजार कपल इंट्री फीस तय की गई।

जिसमें अनलिमिटेड इंटरनेशनल फूड व ड्रिंक्स सर्व की जाएगी। वहीं 21 फ्लोर पर स्थित Sky line में इन हाउस डीजे नाइट्स का आयोजन किया गया है, जिसमें 6 हजार रुपये में इंट्री होगी, जिसमें लैंडमॉर्क में इंटरनेशनल बुफे सर्व किया जाएगा।

वहीं कैंट स्थित स्टे्टस क्लब में 31 दिसंबर की रात 8 बजे से न्यू ईयर सेलिब्रेशन किया जाएगा, जिसमें दिल्ली का डीजे ग्रुप अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस देगा। मैनेजर शीबू ने बताया कि क्लब में 6000 रुपये पर कपल इंट्री होगी, जिसमें लजीज व्यंजन शामिल होंगे।

रेवथ्री में जंबूरी नाइट का लें मजा

रेवथ्री में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए जंबूरी नाइट का आयोजन कार्निवॉल थीम पर आधारित होगा। जिसमें साइकिलिंग, मिरर मैन व विभिन्न प्रकार के आर्टिस्ट हैरतअंगेज कारनामे दिखाए जाएंगे। एफएनबी मैनेजर नवीन बाजपेई ने बताया कि आयोजन ट्रेजा–9 में रात 8 से 1 बजे तक होगा। 11 हजार रुपये इंट्री में शहरवासियों को अनलिमिटेड फूड व ड्रिंक्स ऑफर की जाएंगी।

रिजेंटा होटल के कोका कोला क्रॉसिंग पर स्थित ब्लाब्ला क्लब में डीजे नाइट्स का आयोजन होगा, वेज–नॉनवेज स्नैक्स, ड्रिंक्स, मॉकटेल, बुफे डिनर होगा। फायर जगलिंग का आयोजन होगा। मैनेजर मनीष निषाद ने बताया कि 5 हजार रुपये में कपल इंट्री होगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular