Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeस्पोर्ट्सनए साल पर टीम को लगा तगड़ा झटका, धाकड़ खिलाड़ी ने छोड़ी...

नए साल पर टीम को लगा तगड़ा झटका, धाकड़ खिलाड़ी ने छोड़ी कप्तानी – India TV Hindi


Image Source : GETTY
नजमुल हुसैन शांतो

नए साल के आगाज के साथ ही क्रिकेट जगत से बड़ी खबर आई है। ये खबर बांग्लादेश क्रिकेट से जुड़ी हुई है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान ने अपना पद छोड़ने का फैसला किया है। कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थी कि नजमुल हुसैन शांतो क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम की कप्तानी छोड़ सकते हैं। इस पर अब मोहर लग गई है। नजमुल हुसैन शांतो ने बांग्लादेश की T20I टीम के कप्तान के पद से हटने का फैसला किया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अधिकारी ने 2 जनवरी को पुष्टि की।

नजमुल ने पहले 2024 वर्ल्ड कप के बाद T20 कप्तानी से हटने का फैसला किया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना मन बदल लिया और तीनों प्रारूपों से इस्तीफा देने की इच्छा जाहिर की। किसी भी फॉर्मेट में कप्तानी नहीं करने के उनके फैसले को बीसीबी अध्यक्ष फारुक अहमद के मामले में शामिल होने के बाद पलट दिया गया और बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया। वहां, उन्हें चोट लग गई।

फिलहाल नए कप्तान का ऐलान नहीं

बीसीबी के एक शीर्ष अधिकारी ने क्रिकबज को बताया कि शांतो ने आखिरकार हमें बताया कि वह T20I में कप्तानी नहीं करेंगे और हमने इसे स्वीकार कर लिया। चूंकि अभी कोई T20I मैच नहीं है, इसलिए हमारे पास समय है और इसलिए हम नया कप्तान नहीं चुन रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर चोट की कोई समस्या नहीं है तो नजमुल टेस्ट और वनडे में कप्तान बने रहेंगे और हमने इस पर चर्चा की है।

चैंपियंस ट्रॉफी में करेंगे कप्तानी

ऐसा माना जा रहा है कि लिटन दास, जिन्होंने कहा था कि वे वेस्टइंडीज पर 3-0 से सीरीज जीतने के बाद लंबे समय तक T20 कप्तानी करने के लिए तैयार हैं, वे सबसे छोटे प्रारूप में कप्तान बने रहने के लिए तैयार हैं। हालांकि, नजमुल हसन शांतो आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश की कप्तानी करते नजर आएंगे। ऐसी अटकलें थीं कि वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट और वनडे के स्टैंड-इन कप्तान के रूप में नामित किए जाने के बाद मेहदी हसन टीम की कमान संभाल सकते हैं, जहां नियमित कप्तान चोट के कारण बाहर हो गए थे।

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: कौन है 31 साल का धाकड़ ऑलराउंडर जो भारत के खिलाफ करेगा डेब्यू, बेहद खतरनाक है रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया में होगा बड़ा करिश्मा, सिडनी में बुमराह वो करेंगे जो भारतीय क्रिकेट में कभी नहीं हुआ

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular