Saturday, January 4, 2025
Saturday, January 4, 2025
Homeछत्तीसगढनए साल में बदलेगी छत्तीसगढ़ कांग्रेस..लिस्ट तैयार: बैज बोले बोले -...

नए साल में बदलेगी छत्तीसगढ़ कांग्रेस..लिस्ट तैयार: बैज बोले बोले – मेरे अध्यक्ष रहते नहीं हुआ पैसों का लेन-देन, निकाय-पंचायत चुनाव में भी नहीं होगा – Raipur News


नए साल में छत्तीसगढ़ कांग्रेस नए तेवर और कलेवर में दिखेगी। पार्टी ने साल की शुरूआत से ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन का प्लान तैयार कर लिया है। वहीं संगठन में भी बड़े बदलाव होने वाले है।

.

पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने दैनिक भास्कर से हुई बातचीत में कहा है कि संगठन में बदलाव की लिस्ट तैयार है। और 3 जनवरी के बाद कभी भी लिस्ट जारी कर दी जाएगी।

वहीं पूर्व विधायक कुलदीप जूनेजा के आरोपों को लेकर बैज ने कहा कि 2018 में मैं कांग्रेस अध्यक्ष बना। तब विधानसभा चुनाव के लिए टिकट बांटे गए थे। इस दौरान किसी भी तरह से टिकट के लिए पैसों का लेन-देन नहीं हुआ। ना ही लोकसभा में ऐसा हुआ। अब नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव हैं। इसमें भी ऐसा नहीं होने देंगे।

कुलदीप जूनेजा ने पत्र लिखकर पार्टी में प्रवेश के लिए पैसों के लेन-देन जैसे आरोप लगाए हैं।

सवाल – नए साल की शुरूआत ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन से होने वाली है। बस्तर में पदयात्रा पर निकलने वाले हैं। नए साल में नई चीज होने वाली है सरकार के खिलाफ नए साल से ही शुरुआत करने जा रहे हैं 4 तारीख को यह यात्रा है सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का मसला है।

जवाब – बिल्कुल इससे पहले हमाने गिरोदपुरी से लेकर रायपुर तक 130 किलोमीटर की न्याय यात्रा निकाली थी। इसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी ने बस्तर की तैयारी की है। जिस तरह से बस्तर नगरनार स्टील प्लांट में वहां के ग्रामीणों ने अपनी जमीन दी। जिसके बाद नगरनार प्लांट बना और वहां उत्पादन भी शुरू हुआ है।

लेकिन जब कोई भी कंपनी जमीन अधिग्रहण करती है और डीपीआर तैयार करती है। तब शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था वहां के प्रभावित लोगों के लिए पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। 5 साल जब हमारी सरकार थी तब वहां कोपागुड़ा में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के लिए जमीन चयनित की गई थी।

इसके लिए डीपीआर तैयार कर हेडक्वार्टर को भेज भी दिया गया था और फाइनल स्वीकृति भी हो गई थी लेकिन सरकार बदलने के बाद वर्तमान सरकार ने वहां की दी हुई जमीन को निरस्त कर दिया।।

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को बहाना बनाकर दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया। जबकि नगरनार और आसपास के गांवों के लिए ये पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। इधर नगरनार प्लांट के विनिवेशीकरण की भी तैयारी चल रही है। लगातार अधिकारी देखने जा रहे हैं, लेकिन केंद्र के नेता लगातार झूठ बोले जा रहे हैं ।इन सभी बड़े मुद्दों को लेकर 13 से 15 किलोमीटर हम लोगों ने 4 जनवरी को एक पद यात्रा निकालने की तैयारी की है। आज हम बस्तर जा रहे हैं और 4 तारीख को पदयात्रा निकलेगी।

सवाल – आपने पहले भी पदयात्रा की है। इस तरह की पदयात्राओं से क्या फायदा मिलता है?

जवाब – हम जनता के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाते हैं। पहली चीज और कांग्रेस ने तय कर लिया है कि सरकार की नाकामियों को लेकर हम जनता तक जाएंगे। छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा और बस्तर न्याय यात्रा के जरिए हम सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचा रहे हैं। और कहीं ना कहीं जनता इससे सीधे कनेक्ट होती है।

सवाल – छत्तीसगढ़ कांग्रेस में निष्कासित किए गए नेताओं और बाकियों के लिए वापसी का दरवाजा खोला गया है। एक कमेटी बनाई गई है। लेकिन अब विरोध के भी सूर उठ रहे हैं। कुलदीप जुनेजा सीधे तौर पर यह कह चुके हैं की पार्टी में वापसी के लिए पैसा चल रहा है।

जवाब – पार्टी का अपना एक अनुशासन है और सभी कोअनुशासन में रहने का दिशा-निर्देश दिया गया है। जो अनुशासन तोड़ेगा उस पर कार्रवाई होगी। पार्टी में किसी ने कोई गलती कर दी या निर्दलीय चुनाव लड़ लिया या फिर किसी ने कोई बयान गलत बयान दिया हो, तो पार्टी ने कार्रवाई भी की है।

तो स्वाभाविक सी बात है कि किसने अनुशासन तोड़ा। पार्टी ने किस आधार पर कार्रवाई की। या फिर कोई दूसरे दल से आना चाहता है।ऐसी बहुत सारी कंडीशन है। जिसे परखने के लिए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कमेटी बनाई और कमेटी बनने के बाद आवेदन आने शुरू हो गए हैं।

जब कमेटी की बैठक होगी। तब किसे पार्टी लेना है या नहीं लेना है। इस मुद्दे पर चर्चा होगी। किसी का पार्टी में आना और जाना नई चीज नहीं है। कई नेता 10 बार छोड़ कर गए और 10 बार आए हैं । पार्टी में उनकी कितनी उपयोगिता है। पार्टी को इससे क्या फायदा और नुकसान होगा। ये सब आंकलन करने के बाद पार्टी आगे विचार करेगी।

सवाल – कुलदीप जुनेजा कह रहे हैं कि पैसे के लेनदेन को लेकर जांच कराई जाए। तो क्या आप इन चीजों की जांच करेंगे?

जवाब – पार्टी में ना कभी टिकट बिकी है और ना बिकेगी। साल 2018 में जब मैं प्रदेश अध्यक्ष बना तब पार्टी में टिकट बंट रही थी। तब ₹1 की भी लेनदेन की बात नहीं आई। लोकसभा में भी ऐसा कुछ नहीं हुआ। और अभी नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव है। इसमें भी ऐसी कोई शिकायत नहीं आएगी। लेकिन पैसे के लेन-देन जैसी किसी की मानसिकता बन चुकी है तो उसे हम दूर नहीं कर सकते।

सवाल – पार्टी में परिवर्तन की भी बात चल रही थी। जिला अध्यक्षों के साथ संगठन में बदलाव होने वाला था। 2 बार आपका दिल्ली द्वारा हो गया है। तो कब आने वाली है लिस्ट?

जवाब – निश्चित तौर पर अब तो नए साल में ही लिस्ट आएगी। क्योंकि अभी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी का निधन हो गया है। इसलिए 3 तारीख तक इस तरह की कोई गतिविधि नहीं होगी। इसके बाद कभी भी यह लिस्ट आ सकती है। इस बारे में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट से चर्चा हो चुकी है। पूरी स्थिति साफ हो गई है।

सवाल – नया साल है, आपका न्यू ईयर रेजोल्यूशन क्या है।

जवाब – नया साल नई उम्मीद और नए संघर्ष के साथ होगा। कांग्रेस पार्टी ने 2024 में मजबूत विपक्ष के साथ सरकार के साथ लड़ाई लड़ी। आने वाले समय में भी सकारात्मक मुद्दों के साथ सरकार से हमारी लड़ाई रहेगी और जनता के मुद्दों को लेकर हम आगे की लड़ाई लड़ेंगे। नए साल में कांग्रेस और आक्रामक होगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular