Friday, March 14, 2025
Friday, March 14, 2025
Homeराशिफलनए साल में मिलेगी नई जॉब, मकान, प्यार या कार? पढ़ें मेष...

नए साल में मिलेगी नई जॉब, मकान, प्यार या कार? पढ़ें मेष से मीन तक का वार्षिक राशिफल



Yearly Horoscope 2025: नए साल 2025 का शुभारंभ 1 जनवरी बुधवार से हो रहा है. आपकी नई जॉब, मकान, प्यार या कार का सपना सच होगा? नववर्ष में मेष से मीन राशि के लोगों की किस्मत कैसी रहेगी? जानने के लिए पढ़ें सभी 12 राशियों का वार्षिक राशिफल 2025.

मेष वार्षिक रा​शिफल
गणेशजी कहते हैं कि नए साल में इस राशि के जातकों का मनोबल ऊंचा रहेगा. व्यापारियों के लिए यह वर्ष लगभग अनुकूल रहेगा. नौकरी में उन्नतिशील स्थितियां बनी रहेंगी. भूमि और भवन आदि की खरीद-फरोख्त के लिए यह समय अनुकूल रहेगा. प्रेम संबंधों में सावधान रहें. यहां विस्तार से पढ़ें मेष वार्षिक राशिफल 2025

वृषभ वार्षिक रा​शिफल
गणेशजी कहते हैं कि नववर्ष में इस राशि के जातकों के लिए उन्नतिशील स्थितियाँ बनी रहेंगी. खान-पान में सावधानी रखें. यदि आप कोई प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं, तो वर्ष के पहले महीनों की अपेक्षा वर्ष के अंतिम महीनों में जातक के लिए शुभ स्थितियाँ बन सकती हैं. प्रेम संबंधों में कुछ तनाव है. जीवनसाथी के बीच कुछ कहासुनी की स्थिति बनेगी. यहां विस्तार से पढ़ें वृषभ वार्षिक राशिफल 2025.

मिथुन वार्षिक रा​शिफल
गणेशजी कहते हैं कि नए साल में आपका भाग्य अच्छा रहेगा. अनावश्यक वाद-विवाद से बचें, अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं, लेकिन आपसी तालमेल बनाए रख सकते हैं. विवाह को लेकर कुछ समझौता करना पड़ सकता है. शत्रु पक्ष से भी परेशानी हो सकती है. यहां विस्तार से पढ़ें मिथुन वार्षिक राशिफल 2025.

कर्क वार्षिक रा​शिफल
गणेशजी कहते हैं कि नववर्ष में इस राशि के जातकों को संपत्ति प्राप्ति के योग बन सकते हैं. यदि जातक भूमि, वाहन और मकान खरीदना या बेचना चाहते हैं तो उनके लिए स्थितियाँ शुभ हैं. यात्रा करने का अवसर मिलेगा. व्यवसाय में बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है. यहां विस्तार से पढ़ें कर्क वार्षिक राशिफल 2025.

सिंह वार्षिक रा​शिफल
गणेशजी कहते हैं कि नए साल में इस राशि के जातकों के स्वास्थ्य में सुधार होगा. अटका हुआ धन प्राप्त होगा. आर्थिक क्षेत्रों में लाभ बना रहेगा. अनावश्यक वाद-विवाद से बचें. यदि आप कोई संपत्ति खरीदना चाहते हैं तो वर्ष अनुकूल रहेगा. व्यापार में धन निवेश करना लाभकारी रहेगा. यहां विस्तार से पढ़ें सिंह वार्षिक राशिफल 2025.

कन्या वार्षिक रा​शिफल
गणेशजी कहते हैं कि नववर्ष में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां आ सकती हैं. आर्थिक मामलों में यह वर्ष सामान्य और संघर्षों से भरा रह सकता है. भूमि और भवन खरीदने की संभावना बन सकती है. आपको बोनस मिल सकता है. परिवार के साथ मतभेद सुधरेंगे. यहां विस्तार से पढ़ें कन्या वार्षि​क राशिफल 2025.

तुला वार्षिक रा​शिफल
गणेशजी कहते हैं कि नए साल में इस राशि के लोग किसी पर सोच-समझकर ही भरोसा करें, अन्यथा तनाव का सामना करना पड़ सकता है. संपत्ति की खरीद-फरोख्त से लाभ की स्थितियाँ बन सकती हैं. व्यापारिक दृष्टिकोण से यह वर्ष सामान्य रहेगा. यहां विस्तार से पढ़ें तुला वार्षि​क राशिफल 2025.

वृश्चिक वार्षिक रा​शिफल
गणेशजी कहते हैं कि नया साल अनुकूल रहेगा. यह वर्ष अधिकतर लाभकारी और उन्नतिशील रह सकता है. स्वास्थ्य के मामलों में सावधान रहें. आय के नए स्रोत बनेंगे. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. उन्नति करने का अवसर मिलेगा. यहां विस्तार से पढ़ें वृश्चिक वार्षि​क राशिफल 2025.

धनु वार्षिक रा​शिफल
गणेशजी कहते हैं कि नववर्ष का मध्य थोड़ा संघर्षपूर्ण रहेगा. पारिवारिक सुख-शांति बनाए रखने का प्रयास करें. भाई-बहनों और परिवार के सदस्यों की उन्नति की संभावना है. वाहन आदि सावधानी से चलाएं. नौकरी और व्यापार में लाभ की स्थितियाँ बनने का संकेत है. यहां विस्तार से पढ़ें धनु वार्षि​क राशिफल 2025.

मकर वार्षिक रा​शिफल
गणेशजी कहते हैं कि नए साल में नौकरी में स्थान परिवर्तन या स्थानांतरण की संभावना बन सकती है. विद्यार्थियों के लिए यह समय मिला-जुला रहेगा. प्रेम संबंधों के क्षेत्र में थोड़ा संयम बनाए रखें, अन्यथा मानसिक उलझन का सामना करना पड़ सकता है. यहां विस्तार से पढ़ें मकर वार्षि​क राशिफल 2025.

कुंभ वार्षिक रा​शिफल
गणेशजी कहते हैं कि नववर्ष में आप धैर्य और समझदारी से काम लें. संपत्ति, संपत्ति और वाहन खरीदने और बेचने में सावधानी से आगे बढ़ें. कोर्ट-कचहरी के मामलों में खर्च बढ़ सकता है. पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है. अनावश्यक खर्च होने की संभावना है. यहां विस्तार से पढ़ें कुंभ वार्षि​क राशिफल 2025

मीन वार्षिक रा​शिफल
गणेशजी कहते हैं कि नया साल इस राशि के जातकों के लिए अनुकूल रहेगा. सामाजिक गतिविधियों में जातक का मान-सम्मान बढ़ेगा. दाम्पत्य जीवन में खुशनुमा माहौल रहेगा. नौकरीपेशा लोगों को भी प्रमोशन आदि का लाभ मिल सकता है. विस्तार से पढ़ें मीन वार्षि​क राशिफल 2025.

Tags: Astrology, Horoscope, Varshik Rashifal



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular