Monday, March 17, 2025
Monday, March 17, 2025
Homeछत्तीसगढनए साल से बदल जाएगा ट्रेनों का टाइम-टेबल: इसमें बिलासपुर जोन...

नए साल से बदल जाएगा ट्रेनों का टाइम-टेबल: इसमें बिलासपुर जोन की लोकमान्य तिलक-शालीमार, पुणे-हावड़ा आजाद हिंद, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस समेत 130 ट्रेनें शामिल – Bilaspur (Chhattisgarh) News


एक जनवरी से लागू होगी रेलवे की नई समय-सारिणी।

नए साल से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन से होकर चलने वाली एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का समय बदल जाएगा। नई समय सारिणी एक जनवरी से लागू हो जाएगी। एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में पांच मिनट से लेकर एक घंटा और पैसेंजर गाड़ियों में पांच से लेकर 20 मिन

.

इन ट्रेनों में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक-शालीमार, पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस जैसी ट्रेन भी शामिल है। करीब 130 ट्रेनों का 131 स्टेशन में पहुंचने का समय बदला है। बाकी स्टेशनों में समय सारणी पहले की तरह रहेगी।

जानिए 130 ट्रेनों के अलग-अलग स्टेशन का टाइम-टेबल

बिलासपुर रेलवे जोन की ट्रेनों के समय में किया गया आंशिक बदलाव।

जोन के 131 स्टेशनों में पहुंचने और छूटने के समय में बदलाव।

जोन के 131 स्टेशनों में पहुंचने और छूटने के समय में बदलाव।

5 मिनट से लेकर 1 घंटे तक बढ़ाया गया एक्सप्रेस ट्रेनों का समय

5 मिनट से लेकर 1 घंटे तक बढ़ाया गया एक्सप्रेस ट्रेनों का समय

अप-डाउन दोनों दिशाओं की गाड़ियों के समय में हुआ बदलाव।

अप-डाउन दोनों दिशाओं की गाड़ियों के समय में हुआ बदलाव।

5 मिनट से लेकर 1 घंटे तक बढ़ाया गया एक्सप्रेस ट्रेनों का समय

रेलवे प्रशासन की ओर से बताया गया कि, हर साल अलग-अलग स्टेशन में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम चलता है। इसकी वजह से हर साल एक जनवरी से ट्रेनों की नई समय सारिणी तय की जाती है। गाड़ियों के आने-जाने के समय में गति बढ़ने से बदलाव होता है।

146 ट्रेनों का बदल जाएगा नंबर नए साल से बिलासपुर रेलवे जोन की 45 पैसेंजर, 81 मेमू एवं 20 डेमू सहित 146 गाड़ियों का नंबर भी बदल जाएगा। बता दें कि कोरोना काल के पहले जोन की सभी गाड़ियां बदले हुए नंबर से चल रही थी।

कोरोना काल के बाद जब ट्रेनें शुरू की गई, तब रेलवे ट्रेन नंबर के सामने 0 लगाकर उसे स्पेशल ट्रेन बनाकर चला रही थी। इसके लिए ऐक्स्ट्रा किराया भी वसूल किया जा रहा था। हालांकि, हाईकोर्ट के आदेश के बाद रेलवे ने ऐक्स्ट्रा किराया लेना बंद कर दिया है। अब इन गाड़ियों के सामने लगे 0 नंबर हट जाएगा और पुराने नंबरों से ट्रेनों का परिचालन होगा।

एक मार्च से फिरोजपुर-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस बनेगी सुपरफास्ट दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चल रही 14624/14623 फिरोजपुर-सिवनी-फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस को एक मार्च से सुपरफास्ट बनाया जा रहा है। इस ट्रेन के नंबर एवं समय में भी बदलाव किया जा रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular