अशोकनगर में एक निजी बैंक में बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से तीन आरोपियों ने गोल्ड लोन के नाम पर नकली सोने के आभूषणों की नीलामी कर 4 लाख रुपए की ठगी की। सिटी कोतवाली पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार क
.
मामला 25 नवंबर 2024 का है, जब मैन मार्केट अशोकनगर निवासी संजीव कुमार जैन ने इक्विटास बैंक से नीलामी में खरीदे गए सोने के आभूषणों में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने 8 लाख 50 हजार रुपए में खरीदे गए आभूषणों में 4 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था।
नकली सोने के आभूषणों पर लिया था गोल्ड लोन
सिटी कोतवाली टीआई मनीष कुमार शर्मा ने पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन के निर्देश पर मामले की जांच की। जांच में पता चला कि ग्राम धमना थाना कचनार के रहने वाले देवेंद्र, मनोज और सौरभ रघुवंशी ने बैंक के मैनेजर और कैशियर की मिलीभगत से 15 तौले से अधिक वजन के नकली सोने के आभूषणों पर गोल्ड लोन लिया था। जब संजीव कुमार ने नीलामी में इन आभूषणों को खरीदा और जांच कराई, तो पता चला कि इनमें मात्र 40 प्रतिशत ही असली सोना था।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और मामले की आगे की जांच जारी है।