पहले चित्र में घेरकर खड़े नकाबपोश युवक। दूसरे चित्र में लहार विधायक अम्बरीश शर्मा जब आए तो युवक भाग खड़े हुए।
लहार विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार दोपहर फिल्मी सीन जैसे हालात बन गए। कुछ नकाबपोश युवकों ने एक युवक को घेर लिया। हमला करने ही वाले थे कि उसी समय वहां से गुजर रहे लहार विधायक अंबरीश शर्मा की नजर पड़ी। विधायक ने गाड़ी रुकवाई और खुद बंदूक लेकर मौके पर पह
.
घटना रावतपुरा सानी मोड़ की है। शुक्रवार को इसका वीडियो सामने आया। पीड़ित युवराज सिंह राजावत ने बताया कि वह परिजनों के साथ भिंड जा रहा था। रास्ते में नकाबपोश युवकों ने उसे घेर लिया। डंडों से मारपीट की तैयारी थी। तभी विधायक पहुंचे और हालात संभाले।
रकम लौटाने के बाद भी कर रहे थे परेशान युवराज का कहना है कि उसने कुछ समय पहले लहार के युवकों से रुपए लेकर शेयर बाजार में लगाए थे। बाद में रकम लौटा दी, फिर भी आरोपी 80% ब्याज की मांग कर रहे हैं। विरोध करने पर जनवरी में उसे जयपुर से खाटू श्याम ले जाकर बंधक बनाया गया और धौलपुर तक मारपीट की गई।
पुलिस को की शिकायत, अब तक नहीं हुई कार्रवाई युवराज ने बताया कि जनवरी में भिंड पहुंचकर एसपी से शिकायत की थी। लेकिन थाने में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस की लापरवाही के चलते हमलावरों के हौसले बुलंद हैं।
टीआई बोले- शिकायत नहीं मिली, देंगे सहयोग लहार टीआई रविंद्र शर्मा ने कहा कि इस मामले की कोई शिकायत उन्हें नहीं मिली है। यदि पीड़ित आता है, तो उसे पूरा सहयोग दिया जाएगा।
विधायक बोले- गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं विधायक अंबरीश शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में गुंडागर्दी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर कोई किसी को धमकाता है या डराता है, तो उसे पुलिस की मदद लेनी चाहिए और जरूरत पड़ी तो वे खुद मदद को तैयार हैं।