Friday, April 11, 2025
Friday, April 11, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनक्शे की स्वीकृति के लिए व्यापारियों ने दिया धरना: बिल्डर ने...

नक्शे की स्वीकृति के लिए व्यापारियों ने दिया धरना: बिल्डर ने केडीए में लगाई आपत्ति, अग्निकांड में बांसमंडी की जर्जर हो गए थे टॉवर – Kanpur News



बांसमंडी में धरना प्रदर्शन करते व्यापारी

आज एआर मसूद पुर्ननिर्माण वेलफेयर सोसाइटी की ओर से कोपरगंज रेडीमेड व होजरी व्यापारियों ने दुकानों की प्रतीकात्मक बंदी करते हुए बिल्डर के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि अगर नक्शा स्वीकृत नहीं किया गया तो तो वृहद आंदोलन किया जाएगा। बता दें कि

.

व्यापारी वहन करेंगे भवन निर्माण का खर्च

बीते 30 मार्च को हुए अग्निकांड में एआर टॉवर व मसूद कांप्लेक्स बुरी तरह जर्जर हो गए थे। टावरों को तोड़ कर नव निर्माण के लिए व्यापारी व बिल्डर ने केडीए में नक्शे की स्वीकृति मांगी थी। तय किया गया था कि व्यापारी अपने खर्चे पर भवन का निर्माण कराएंगे। जिसके लिए एआर मसूद पुर्न निर्माण वेलफेयर सोसाइटी का गठन किया गया।

व्यापारियों ने बताया कि सोसाइटी में सभी दुकानदारों व बिल्डर ने केडीए को एनओसी दी थी, जिसमें पुराने भवन तोड़ कर नए भवन का नक्शा स्वीकृत कराने के लिए सहमति मांगी थी, लेकिन बिल्डर ने केडीए में आपत्ति लगा दी। जिसके बाद नक्शे की स्वीकृति नहीं मिल पा रही है।

नक्शे की स्वीकृति तक जारी रहेगा आंदोलन

धरने में शामिल भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष व सोसाइटी के संरक्षक ज्ञानेश मिश्र ने कहा कि व्यापारियों को संगठन का समर्थन है, उनकी समस्या के निराकरण तक संगठन उनके साथ रहेगा। सोसाइटी के चेयरमैन गुरुजिंदर सिंह ने कहा कि भवन के नक्शे की स्वीकृति तक आंदोलन जारी रहेगा।

प्रदर्शन में यह लोग रहे शामिल

इस दौरान यूपी गारमेंटस मैन्युफैक्चरिंग एंड ट्रेडर्स एसो. के प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता गोरे, कोषाध्यक्ष राजेश आहूजा, एआर मसूद पुर्ननिर्माण वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हरीश राम चंदानी, आशीष मिश्र, नितिन टेकवानी, भूपेंद्र सिंह राजा, मो इस्लाम, शंकर दूसेजा, जवाहर लाल नारवानी, मनोज वधवानी मौजूद रहे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular