छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के बयानार गांव में प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप ने 1.03 करोड़ रुपए की लागत से बने नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने 3.05 करोड़ रुपए के अन्य विकास कार्यों की भी घोषणा की।
.
यह स्वास्थ्य केंद्र आसपास के 21 गांवों के करीब 15 हजार लोगों को सेवाएं देगा। अब ग्रामीणों को इलाज के लिए मीलों दूर नहीं जाना पड़ेगा। पहले यहां सूरज की रोशनी भी मुश्किल से पहुंचती थी। सरकारी योजनाएं और स्वास्थ्य सेवाएं भी दूर की कौड़ी थीं।
कार्यक्रम में रक्तदान शिविर भी लगाया गया।
जंगलों से घिरे इस गांव में लंबे समय तक नक्सलवाद का साया रहा। लोग विकास का सपना देखते थे। लेकिन टूटी-फूटी सड़कें और असुविधाएं उनकी रोजमर्रा की जिंदगी थीं।
कार्यक्रम में रक्तदान शिविर भी लगाया गया। इसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह बदलाव की मिसाल है कि जो युवा कभी हथियार उठाने को मजबूर थे, वे अब रक्तदान कर जीवन बचाने में योगदान दे रहे हैं।