छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा नक्सली कमांडर हिड़मा और देवा के कोर इलाके रायगुडेम पहुंचे हैं। उन्होंने नक्सलियों के गढ़ में हेलीपेड से लेकर गांव तक बाइक का सफर तय किया है। वहीं गांव में जन चौपाल लगाकर नक्सल प्रभावित इलाके के ग्रामीणों से वे बातचीत कर
.
दरअसल, हाल ही में रायगुडेम में सुरक्षाबलों का कैंप स्थापित किया गया है। यहां नक्सलियों की बटालियन नंबर 1 सक्रिय है। सेंट्रल कमेटी मेंबर माड़वी हिड़मा और बटालियन नंबर 1 के कमांडर देवा का वर्चस्व रहा है। कैंप खुलने के बाद नक्सली बैकफुट हुए हैं।
विजय शर्मा छ्त्तीसगढ़ के पहले उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री हैं जो नक्सलियों के इस गढ़ में पहुंचे हैं। हालांकि, विजय शर्मा के आने से पहले इलाके में तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

5 अप्रैल को शाह का दौरा
5 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के बस्तर आएंगे। दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम कार्यक्रम के समापन में शिरकत करेंगे। आज छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।