Saturday, March 29, 2025
Saturday, March 29, 2025
Homeझारखंडनगर आयुक्त ने की शहरी स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा, सुधार के दिए...

नगर आयुक्त ने की शहरी स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा, सुधार के दिए निर्देश

धनबाद, 26 मार्च 2025: नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने बुधवार को झमाडा सभागार में शहरी क्षेत्रों में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता में सुधार को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए।नगर आयुक्त ने अर्बन सीएचसी केंदुआडीह और अर्बन सीएचसी सिंदरी में एडोलसेंट हेल्थ क्लिनिक अप्रैल तक स्थापित करने तथा शहरी सहिया की चयन प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा, सभी शहरी चिकित्सा पदाधिकारियों को एनसीडी पोर्टल पर लंबित डाटा शीघ्र अपडेट करने, स्वास्थ्य केंद्रों में मलेरिया किट उपलब्ध कराने और बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन के लिए 10 दिनों के भीतर कचरा प्रबंधन का अनुमानित विवरण सौंपने का निर्देश दिया गया।बैठक में सिविल सर्जन डॉ. चंद्र भानु प्रतापन, एएमसी सनी कुमार, डॉ. रोहित गौतम, विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ. अमित कुमार, डॉ. मंजू दास, डॉ. देबारित शंकर, एमओआईसी, पीएसआई इंडिया के जिला प्रतिनिधि प्रेम कुमार समेत कई स्वास्थ्य पदाधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular