Tuesday, April 29, 2025
Tuesday, April 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनगर उद्योग व्यापार मंडल की नवीन कार्यकारिणी का गठन: सुनील अग्रवाल...

नगर उद्योग व्यापार मंडल की नवीन कार्यकारिणी का गठन: सुनील अग्रवाल अध्यक्ष,शशिभानु गर्ग बने महामंत्री,पदाधिकारियों का किया माला पहनाकर सम्मान – Mathura News


नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के त्रिवार्षिक निर्वाचन में सुनील अग्रवाल को अध्यक्ष, शशिभानु गर्ग, सुनील सहानी को महामंत्री चुना गया

मथुरा में नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के त्रिवार्षिक निर्वाचन में सुनील अग्रवाल को अध्यक्ष, शशिभानु गर्ग, सुनील सहानी को महामंत्री चुना गया। मसानी स्थित चित्रकूट धाम पर आयोजित मंडल के निर्वाचन में भारी गहमा-गहमी के बीच पदाधिकारियों का चयन हुआ।

.

जिला संगठन से जुड़े पदाधिकारी करेंगे नगर इकाई की मदद

निर्वाचन के बाद हुई सभा में नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील अग्रवाल व महामंत्री शशिभानु गर्ग, सुनील सहानी द्वारा निर्वाचन अधिकारी जगदीश गुप्ता व राज नारायन गौड को पटका उढाकर सम्मान किया गया। निर्वाचन कार्यक्रम में मौजूद व्यापारियों को संबोधित करते हुये व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल व जिला उपाध्यक्ष नंदकिशोर स्टील वालों ने नवीन पदाधिकारियों को बधाई देते हुये जिला इकाई द्वारा हर सम्भव मदद व सहयोग का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में मौजूद जिला महामंत्री अजय गोयल व संजू लाला द्वारा व्यापरियों की बात रखने व व्यापारी उत्पीड़न के खिलाफ नवीन पदाधिकारियों से कार्य करने की अपेक्षा की ।

शशिभानु गर्ग को महामंत्री चुना गया

एक महीने में होगा नगर कार्यकारिणी का गठन

नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील अग्रवाल द्वारा संगठन में अनुशासन व सक्रियता के साथ कार्य करने वाले व्यापारियों का एक माह के अन्दर नवीन कार्यकारिणी में चयन का भरोसा दिलाते हुये व्यापारी हित में पूरी टीम के साथ कार्य करने की बात कही। सभा का संचालन करते हुये नगर महामंत्री शशिभानु गर्ग ने कहा कि अब शीघ्र ही नगर में प्रत्येक व्यवसायी समिति को गठित कर सक्रिय किया जायेगा । एक माह में नगर कार्यकारिणी के गठन में प्रत्येक व्यापारी समिति प्रतिनिधि को स्थान दिया जायेगा।

हुये नगर महामंत्री शशिभानु गर्ग ने कहा कि अब शीघ्र ही नगर में प्रत्येक व्यवसायी समिति को गठित कर सक्रिय किया जायेगा

हुये नगर महामंत्री शशिभानु गर्ग ने कहा कि अब शीघ्र ही नगर में प्रत्येक व्यवसायी समिति को गठित कर सक्रिय किया जायेगा

एक मई को मथुरा बंद का व्यापारी करेंगे समर्थन

इस अवसर पर सभा में मौजूद व्यापारियों द्वारा हाथ उठाकर तीन प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किये गये। जिसमें पहलगांव हमले में मारे गये निर्दोष भारतीयों के प्रति संवेदना व दोषी आंतकवादी को कड़ी से कड़ी सजा के लिये आगामी 1 मई को मथुरा बन्द में पूर्ण सहभागिता, व्यापार मंडल के संगठन मंत्री हेमेन्द्र गर्ग की हत्या में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों व अन्य विभागों के अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही, व्यापार मंडल के निवर्तमान अ/यक्ष रमेश चतुर्वेदी को सर्वसम्मति से नगर इकाई का संरक्षक घोषित किया गया।

यह रहे मौजूद

इस अवसर पर लगभग 40 क्षेत्रीय समितियों के प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे। जिसमें प्रमुख रूप से पराग गुप्ता, गिरधारी लाल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, छगन लाल खण्डेलवाल, जगदीश कालरा, राजू चावल, अजय मास्टर, नरेन्द्र चतुर्वेदी, रवि मास्टर, योगेश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, उमेश वर्मा, विनोद सिंघल, श्याम सुन्दर अग्रवाल, सुरेश भाटिया, उपेन्द्र चतुर्वेदी, प्रदीप अग्रवाल, भोला यादव, हरीश अग्रवाल, हरीओम अग्रवाल, अमित गौतम, पूरन ठाकुर, दिलीप पाण्डेय, मुकेश अग्रवाल, प्रदीप यादव, शरद चतुर्वेदी, कन्हैया लाल बजाज आदि उपस्थित थे ।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular