रीवा के शिल्पी प्लाजा में अतिक्रमण हटाने आई नगर निगम और यातायात की टीम के साथ व्यवसायी की बहस का वीडियो सामने आया है। शुक्रवार को करीब आधे घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। विवाद कानपुर लेदर बैग हाउस के संचालक पुलिस कर्मियों और नगर निगम की टीम के
.
दुकान के सामने से अतिक्रमण हटाने को लेकर विवाद हुआ। जहां एक तरफ नगर निगम के अधिकारी ने दुकानदार पर दुकान से बाहर सामान रखकर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया। वहीं दूसरी ओर दुकानदार ने चौकी और पुलिस की वजह से ग्राहकी प्रभावित होने का आरोप लगाया।
अतिक्रमण हटाने पहुंची थी टीम यातायात थाना प्रभारी अनीमा शर्मा में बताया कि नगर निगम का अतिक्रमण उड़नदस्ता और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम शिल्पी प्लाजा के दोनों ब्लॉकों में व्यवसायियों के अतिक्रमण को हटाने पहुंची थी। टीम ने जैसे ही कानपुर लेदर बैग हाउस के संचालक द्वारा बाहर पार्किंग की जगह पर रखे गए बैग स्टैंड को जब्त किया तो दुकान के अंदर बैठा संचालक आग बबूला हो गया।
दुकान के अंदर से आवेशित होकर निकलते हुए अतिक्रमण दस्ते और पुलिस टीम के साथ अभद्रता की। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि जब भी पुलिस यहां आती है तो उसका व्यवसाय प्रभावित होता है। हालांकि यह जांच का विषय है की दुकान संचालक ऐसा कौन सा दो नंबरी व्यवसाय करता है कि पुलिस के आने से उसके व्यवसाय में रुकावट हो जाती है।
अतिक्रमण दस्ते के प्रभारी सुखेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि जल्दी दुकान संचालक को नोटिस भेजा जाएगा। उसके बाद सख्त कार्यवाही की जाएगी, जिससे अतिक्रमणकारियों को एक कड़ा संदेश दिया जा सके।