Thursday, May 8, 2025
Thursday, May 8, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनगर पालिका में रक्तदान और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन: कर्मचारियों और...

नगर पालिका में रक्तदान और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन: कर्मचारियों और अधिकारियों ने किया रक्तदान, डॉक्टरों ने की स्वास्थ्य जांच – Mirzapur News


मिर्जापुर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नगर पालिका में रक्तदान और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।

मिर्जापुर नगर पालिका परिषद कार्यालय में नपा और रॉबिन हुड आर्मी के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पालिका के कर्मचारियों और अधिकारियों ने रक्तदान किया। मंडलीय चिकित्सालय से आए डॉक्टरों ने कर्मचारियों के बीपी, शुगर सहित अन्य जांच की।

नपा अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं हो सकता। उन्होंने बताया कि रक्तदान से किसी के जीवन को बचाया जा सकता है। रक्तदान करने से शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। शरीर बहुत तेजी से नया खून बनाता है।

नपा अध्यक्ष ने बताया कि पालिका आगे भी स्वास्थ्य शिविर लगाएगी। इससे लोगों को स्वच्छता के साथ स्वस्थ रहने और रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि देश हित में अगर रक्त की जरूरत पड़ेगी तो जिले के लोग आगे आकर रक्तदान करेंगे।

इस दौरान कार्यक्रम संयोजक अभिषेक साहू ने सभी रक्तदाताओं का आभार जताया। कार्यक्रम में आनंद कसेरा, अभिषेक केसरवानी, हर्ष नारायण दुबे, राकेश गुप्ता, विनय सिंह, विजय गुप्ता, आशीष अधिकारी, गोवा लाल, सनत केशरी, आशुतोष दुबे, विवेक भारद्वाज, शिवम केशरी और शुभम जायसवाल का विशेष सहयोग रहा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular