Wednesday, April 30, 2025
Wednesday, April 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनगर में लगेंगे 10 नए वाटर कूलर: चित्रांश क्लब ने की...

नगर में लगेंगे 10 नए वाटर कूलर: चित्रांश क्लब ने की अमहट घाट के सौंदर्यीकरण की मांग, पालिका अध्यक्ष ने दिया आश्वासन – Basti News


राज प्रकाश | बस्तीकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

बस्ती में बढ़ती गर्मी को देखते हुए चित्रांश क्लब ने नगर में पेयजल और स्वच्छता व्यवस्था सुधारने की पहल की है।

बस्ती में बढ़ती गर्मी को देखते हुए चित्रांश क्लब ने नगर में पेयजल और स्वच्छता व्यवस्था सुधारने की पहल की है। क्लब अध्यक्ष प्रकाश मोहन श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा और भाजपा नेता अंकुर वर्मा से मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल ने शहर में पुराने वाटर कूलरों की मरम्मत और नए वाटर कूलर लगाने का प्रस्ताव रखा। साथ ही जीवनदायिनी कुंआनो नदी के अमहट घाट पर स्वच्छता और सौंदर्यीकरण की मांग की। उनका कहना था कि गर्मी में स्वच्छ पेयजल और घाटों की साफ-सफाई जरूरी है।

नगर पालिका अध्यक्ष ने शहर में जल्द ही 10 नए वाटर कूलर लगवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने अमहट घाट पर स्थायी स्वच्छता व्यवस्था और सौंदर्यीकरण की योजना भी शीघ्र लागू करने की बात कही।

प्रतिनिधिमंडल में क्लब संस्थापक राजेश चित्रगुप्त, अजय कुमार श्रीवास्तव, अविनाश श्रीवास्तव, डॉ. कृष्ण कुमार प्रजापति, अनिल कुमार पाण्डेय, डॉ. मुनौव्वर हुसैन, शेषनारायण गुप्ता, उमंग शुक्ला, अयाजुर्रहमान और पंकज पाण्डेय मौजूद थे। नागरिकों को उम्मीद है कि जल्द ही पेयजल और घाट की स्थिति में सुधार होगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular