Saturday, January 11, 2025
Saturday, January 11, 2025
Homeराशिफलनजर दोष, बिजेनस में मंदी या​ फिर हो आर्थिक तंगी, लहसुन के...

नजर दोष, बिजेनस में मंदी या​ फिर हो आर्थिक तंगी, लहसुन के उपाय से समस्या होगी दूर!


Last Updated:

Garlic Astrological Remedies : ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, लहसुन से कई तरह के उपाय किए जा सकते हैं. इन उपायों से आर्थिक स्थिति सुधर सकती है, व्यापार में तरक्की हो सकती है, और घर में सुख-शांति आ सकती है.

Garlic Astrological Remedies : लहसुन न केवल हमारे भोजन का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि आयुर्वेद में इसे एक अत्यंत गुणकारी औषधि के रूप में भी मान्यता प्राप्त है. इसके औषधीय गुणों के साथ-साथ ज्योतिष शास्त्र में भी इसका विशेष महत्व है. ज्योतिष में लहसुन को विभिन्न प्रकार के उपायों के लिए उपयोग किया जाता है, जो दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलने और आर्थिक समस्याओं को दूर करने में सहायक माने जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि लहसुन के टोटके से सोई हुई किस्मत को जगा सकते हैं और धन की कमी को दूर करके तिजोरी को धन से भर सकते हैं. ये टोटके अत्यंत सरल और प्रभावी माने जाते हैं, जिनका विधिवत पालन करने से व्यक्ति अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकता है. आइये लहसुन के उपायों के बारे में जानते हैं.

Ancestors Photos Vastu: आपके घर में कहां रखी है पूर्वजों की तस्वीर? कहीं गलत दिशा में तो नहीं, हो जाएंगे बर्बाद! जानें वास्तु नियम

लहसुन से जुड़े कुछ ज्योतिषीय उपाय:

  1. यदि आपको बार-बार बुरी नजर लगने का अनुभव होता है, तो एक नीले रंग के कपड़े में लहसुन का एक छोटा सा टुकड़ा बांधकर उसे अपने घर के मुख्य द्वार पर या उस जगह पर टांग दें जहां से आपको लगता है कि नजर लगने की संभावना अधिक है. यह सरल टोटका बुरी नजर के प्रभाव को कम करने और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में सहायक हो सकता है. यह एक प्राचीन उपाय है जो कई संस्कृतियों में प्रचलित है.
  2. शनिवार के दिन अपने पर्स में लहसुन की एक कली रखें. इससे धन की तंगी दूर होती है.
  3. व्यापार में तरक्की के लिए लाल कपड़े में लहसुन की पांच कलियां बांधकर दुकान या कार्यालय के मुख्य द्वार पर टांग दें.
  4. घर में सुख-शांति के लिए मंगलवार और शनिवार को एक डंडी में लहसुन की सात कलियां लगाकर घर के आंगन और छत पर रख दें.
  5. अगर आपको नज़र लगती है, तो नीले कपड़े में लहसुन का टुकड़ा बांधकर घर के दरवाज़े पर रखें.
  6. अगर आपको डरावने सपने आते हैं, तो सोने से पहले अपने तकिए के नीचे लहसुन की तीन कलियां रखें.
  7. अगर आपकी मेहनत का फल नहीं मिल रहा है, तो लाल कपड़े में लहसुन की तीन कलियां बांधकर तिजोरी या पर्स में रखें.
  8. अगर आपके घर में हमेशा लड़ाई-झगड़े होते हैं, तो लहसुन के उपाय कारगर साबित हो सकते हैं.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular