Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeबिहारनदियों को स्वच्छ रखने के लिए लोगों ने लिया शपथ: जहानाबाद...

नदियों को स्वच्छ रखने के लिए लोगों ने लिया शपथ: जहानाबाद में गंगा उत्सव का आयोजन, सफाई के लिए किया जागरूक – Jehanabad News


नदियों को स्वच्छ रखने के लिए लोगों ने शपथ लिया है।

जहानाबाद जिला प्रशासन गंगा उत्सव का आयोजन कर रही है। संगम घाट पर जिले के पदाधिकारी और समाजसेवियों ने नदियों को साफ रखने के लिए शपथ लिया। एडीएम बृजेश कुमार ने बताया कि आज हमारी नदियां गंदी होती जा रही है। आसपास के लोग नदियों में कूड़े करकट फेंक रहे है

.

कूड़े के कारण नदिया की पानी दूषित हो रहा है। जिससे अनेक तरह की बीमारियां फैल रही है। इसीलिए जिला प्रशासन एक मुहीम चला रही है। इसका मकसद है कि लोगों को नदियां साफ रखने के लिए जागरूक किया जाए। उन लोगों को बताया जाएगा कि नदिया को साफ रखने से कौन-कौन से फायदे होंगे।

समाप्ति के कगार पर पहुंच रही प्राकृतिक धरोहर

धीरे-धीरे प्राकृतिक धरोहर समाप्ति के कगार पर पहुंच रही है। इसीलिए हम सब लोगों को मिलकर प्राकृतिक धरोहर को बढ़ाने की आवश्यकता है। जैसे-जैसे नदियां गंदी होती जा रही है। वैसे-वैसे हमारे यहां जल संकट बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस अवसर पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर रही है।

साफ-सफाई को लेकर लोगों ने शपथ लिया है।

जिले वासियों से अपील की गई है कि आप लोग इस कार्यक्रम में भाग लेकर या शपथ लेने की नदियां को स्वच्छ व सुंदर रखने के लिए हर संभव मदद करेंगे। सरकार नमामि गंगे योजना चल रही हैं। इस योजना के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पानी को साफ रखना अति आवश्यक है। पानी दूषित हो रहा है, जिसके कारण कई बीमारियां लोगों में फैल रही है इसलिए हम लोगों को आज शपथ लेना है कि नदियों को साफ रखना है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular